{"_id":"68c59821b77c6e96bd06ea2d","slug":"taj-palace-and-max-hospital-received-bomb-threats-ashram-news-c-340-1-del1004-104818-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi News: ताज पैलेस व मैक्स अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi News: ताज पैलेस व मैक्स अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
विज्ञापन

विज्ञापन
-अस्पताल के कंट्रोल रूम में कॉल कर दी सूचना, होटल में ई-मेल से मिली धमकी
-तलाशी में विस्फोटक नहीं मिलने पर सूचना को फर्जी करार दिया गया, पुलिस सूचना देने वाले की तलाश में जुटी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली के ताज पैलेस होटल व मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मैक्स अस्पताल के कॉलसेंटर पर कॉल कर किसी ने दिल्ली एनसीआर स्थित कई शाखाओं में बम रखे जाने सूचना दी गई। वहीं होटल में ई-मेल से सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग, कैट्स एंबुलेंस, डॉग व बम निरोधक दस्ता सहित अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गई। होटल को पूरी तरह से खाली कराने के बाद सभी मंजिलों पर विस्तृत तलाशी ली गई। घंटों चली तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को मौके से कोई विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद सूचना को फर्जी करार दिया गया।
जांच में पता चला कि होटल को देर रात दो बजे मेल पर इसकी सूचना दी गई थी। होटल कर्मियों ने सुबह मेल देखकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। वहीं शनिवार शाम मैक्स अस्पताल के कॉल सेंटर में फोन कर दिल्ली के शालीमार बाग, द्वारका, साकेत और पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पतालों में बम रखे जाने की सूचना दी गई थी। मैक्स अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक अस्पताल आपातकालीन प्रक्रियाओं के अनुसार तुरंत अधिकारियों को सूचित किया गया और परिसर में सतर्कता के साथ तलाशी ली गई। इन जगहों से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

Trending Videos
-तलाशी में विस्फोटक नहीं मिलने पर सूचना को फर्जी करार दिया गया, पुलिस सूचना देने वाले की तलाश में जुटी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली के ताज पैलेस होटल व मैक्स अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मैक्स अस्पताल के कॉलसेंटर पर कॉल कर किसी ने दिल्ली एनसीआर स्थित कई शाखाओं में बम रखे जाने सूचना दी गई। वहीं होटल में ई-मेल से सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग, कैट्स एंबुलेंस, डॉग व बम निरोधक दस्ता सहित अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गई। होटल को पूरी तरह से खाली कराने के बाद सभी मंजिलों पर विस्तृत तलाशी ली गई। घंटों चली तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को मौके से कोई विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद सूचना को फर्जी करार दिया गया।
जांच में पता चला कि होटल को देर रात दो बजे मेल पर इसकी सूचना दी गई थी। होटल कर्मियों ने सुबह मेल देखकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। वहीं शनिवार शाम मैक्स अस्पताल के कॉल सेंटर में फोन कर दिल्ली के शालीमार बाग, द्वारका, साकेत और पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पतालों में बम रखे जाने की सूचना दी गई थी। मैक्स अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक अस्पताल आपातकालीन प्रक्रियाओं के अनुसार तुरंत अधिकारियों को सूचित किया गया और परिसर में सतर्कता के साथ तलाशी ली गई। इन जगहों से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन