सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   25 Gujarat School Students Injure Themselves in Blade Dare Game, Authorities Launch Probe

Gujarat: 'डेयर गेम' खेल रहे पांचवीं-सातवीं के दो दर्जन से अधिक बच्चों ने खुद को ब्लेड से काटा; जांच के आदेश

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 26 Mar 2025 08:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Gujarat: गुजरात के एक प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5-7 के 25 छात्रों ने 'डेयर गेम' के तहत खुद को ब्लेड से घायल कर लिया। मामला एक अभिभावक की सूचना पर सामने आया। शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की और छात्रों की काउंसलिंग कराने का फैसला लिया।
 

25 Gujarat School Students Injure Themselves in Blade Dare Game, Authorities Launch Probe
ब्लेड से 25 बच्चों ने खुद को किया घायल - फोटो : Adobe Stock
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Gujarat: गुजरात के अमरेली जिले के बगसरा में स्थित मोटा मुंजीयासर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 से 7 तक के लगभग 25 छात्रों ने एक खेल के दौरान खुद को ब्लेड से घायल कर लिया। यह घटना तब सामने आई जब एक अभिभावक ने स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी।

Trending Videos

कैसे हुई घटना?

पुलिस के अनुसार, यह एक 'डेयर गेम' था, जिसमें छात्र एक-दूसरे को चुनौती दे रहे थे कि यदि वे खुद को ब्लेड से घायल नहीं करेंगे तो उन्हें 10 रुपये देने होंगे। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए लगभग 20-25 बच्चों ने अपने हाथों पर चोटें पहुंचाईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

अभिभावकों की चिंता और पुलिस की जांच

घटना के बाद स्कूल में अभिभावक-शिक्षक बैठक बुलाई गई। हालांकि, कुछ चिंतित अभिभावकों ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की।

डिप्टी एसपी जयवीर गढ़वी ने बताया कि मामले में कोई अपराध करने की मंशा नहीं दिखी है, लेकिन यदि किसी प्रकार का आपराधिक कृत्य सामने आता है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों की मानसिक सेहत पर ध्यान देने की जरूरत

स्कूल में करीब 300 छात्र पढ़ते हैं, और इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है।

जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी किशोर मियाणी ने बताया कि छात्रों की काउंसलिंग कराई जाएगी और अभिभावकों व शिक्षकों के साथ चर्चा की जाएगी ताकि यह समझा जा सके कि बच्चों को ऐसा करने के लिए किसने प्रेरित किया।

अब स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नए सुरक्षा उपायों पर विचार कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed