{"_id":"68bc102eda3f9f8e9e05e8f5","slug":"3-engineering-students-killed-eight-injured-as-suv-overturns-on-gujarat-highway-2025-09-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Engineering Students: गुजरात में दर्दनाक एक्सीडेंट, एसयूवी पलटने से तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत; आठ घायल","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Engineering Students: गुजरात में दर्दनाक एक्सीडेंट, एसयूवी पलटने से तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत; आठ घायल
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Sat, 06 Sep 2025 04:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Gujarat: गुजरात के राजकोट जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। दीव जा रहे इंजीनियरिंग छात्रों की एसयूवी हाईवे पर पलट गई, जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
Engineering Students: गुजरात के राजकोट जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जसदण तालुका के जंगवाड़ गांव के पास हाईवे पर छात्रों से भरी एक एसयूवी पलट गई। इस हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

Trending Videos
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना रात लगभग 1:30 बजे हुई, जब छात्र एक साथ दीव की ओर जा रहे थे।
छुट्टियां मनाने निकले छात्रों का सफर बना त्रासदी
अटकोट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आर.एस. सकारिया ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेश कोडावती (19), मोती हर्ष (17) और अफरीद सैयद (17) के रूप में हुई है, जो सभी आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे।उन्होंने कहा, "राजकोट स्थित आरके विश्वविद्यालय के 12 छात्रों का एक समूह छुट्टियां मनाने के लिए किराए की एक एसयूवी में तटीय शहर दीव जा रहा था।"
मृतकों के शव राजकोट सिविल अस्पताल भेजे गए
अधिकारी ने बताया कि गाड़ी चला रहे एक छात्र ने एक मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन राज्य राजमार्ग पर पलट गया और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।अधिकारी ने बताया कि आठ घायल छात्रों में से दो की हड्डी टूट गई और उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकोट सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।