{"_id":"697ca9043dde850e680d683f","slug":"bseb-exam-bihar-board-intermediate-exams-to-begin-february-2-at-1762-centers-instructions-issued-for-students-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"BSEB Exam: दो फरवरी से 1762 केंद्रों पर बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा; जानिए आनंद किशोर ने क्या जरूरी सलाह दी?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BSEB Exam: दो फरवरी से 1762 केंद्रों पर बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा; जानिए आनंद किशोर ने क्या जरूरी सलाह दी?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 30 Jan 2026 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Board Intermediate Exam: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता और स्वच्छता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कदाचार में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 का आयोजन 2 फरवरी 2026 से किया जाएगा। इस परीक्षा में करीब 13,17, 846 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार में इसके लिए 1,762 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। समिति ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वह परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचकर प्रवेश सुनिश्चित कर लें। देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी जबरदस्ती या अवैध रूप से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास करता है तो इसे आपराधिक कृत्य माना जाएगा। ऐसे मामलों में संबंधित परीक्षार्थी को दो वर्षों के लिए निष्कासित करने के साथ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं, अवैध प्रवेश में सहयोग करने वाले केंद्राधीक्षक या अन्य चिन्हित व्यक्तियों के खिलाफ निलंबन और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षार्थी समय से पहले केंद्र में प्रवेश कर सकें
समिति के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की दो स्तरों पर फ्रिस्किंग की जाएगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच और मैगनेटिक वॉच समेत किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफर की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले से माइक के माध्यम से लगातार घोषणा कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि परीक्षार्थी समय से पहले केंद्र में प्रवेश कर सकें।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा के सफल और निष्पक्ष आयोजन को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के दौरान त्वरित सूचना आदान-प्रदान और समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जो 1 फरवरी 2026 की सुबह 6 बजे से 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2232227 और 0612-2232257 जारी किए गए हैं। जिलों के साथ बेहतर समन्वय के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाए गए हैं।
Trending Videos
बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वह परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचकर प्रवेश सुनिश्चित कर लें। देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी जबरदस्ती या अवैध रूप से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास करता है तो इसे आपराधिक कृत्य माना जाएगा। ऐसे मामलों में संबंधित परीक्षार्थी को दो वर्षों के लिए निष्कासित करने के साथ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं, अवैध प्रवेश में सहयोग करने वाले केंद्राधीक्षक या अन्य चिन्हित व्यक्तियों के खिलाफ निलंबन और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षार्थी समय से पहले केंद्र में प्रवेश कर सकें
समिति के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की दो स्तरों पर फ्रिस्किंग की जाएगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच और मैगनेटिक वॉच समेत किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफर की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले से माइक के माध्यम से लगातार घोषणा कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि परीक्षार्थी समय से पहले केंद्र में प्रवेश कर सकें।
Bihar: उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा में किया बड़ा बदलाव, पूर्व मंत्री के भाई बने प्रदेश अध्यक्ष
सभी जिलों में नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैंबोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा के सफल और निष्पक्ष आयोजन को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के दौरान त्वरित सूचना आदान-प्रदान और समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जो 1 फरवरी 2026 की सुबह 6 बजे से 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2232227 और 0612-2232257 जारी किए गए हैं। जिलों के साथ बेहतर समन्वय के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाए गए हैं।