{"_id":"68230fd1f49b33c948037480","slug":"5-ways-to-check-cbse-board-10th-12th-result-2025-including-digilocker-umang-app-sms-and-ivrs-check-here-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CBSE Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट चेक करने के पांच तरीके, कोई एक न करे काम तो बाकी चार आजमाएं","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CBSE Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट चेक करने के पांच तरीके, कोई एक न करे काम तो बाकी चार आजमाएं
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Tue, 13 May 2025 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार
CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया है। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यहां बताए पांच तरीकों के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CBSE Board 10th 12th Result 2025 Download
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार
CBSE Results 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज, 13 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षित परीक्षाओं का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया है। जो भी छात्र इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in. पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। हालांकि, छात्रों के पास अपना रिजल्ट देखने के कई वैकल्पित तरीके भी हैं, जिनके बारे में इस खबर में बताया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट लाइव अपडेट्स
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्सर ऐसा होता है कि तकनीकी समस्या या किसी और वजह से रिजल्ट देखने में समयस्या आती है। ऐसे में छात्र यहां बताए कुल पांच तरीकों से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। छात्रों को ये तरीके समझ लेने चाहिए, ताकि रिजल्ट देखने में किसी भी तरह की असुविधा न हो।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट लाइव अपडेट्स
5 Ways To Check CBSE Results: सीबीएसई का रिजल्ट चेक करने के पास तरीके
छात्र अपने परिणाम कई सुविधाजनक तरीकों से देख सकते हैं। यदि किसी एक माध्यम में तकनीकी समस्या हो, तो छात्र अन्य चार विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। परिणाम चेक करने के सभी विकल्प इस प्रकार हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट (CBSE Result By Official Website)
- एसएमएस के जरिए (CBSE Result By SMS)
- IVRS/कॉल (CBSE Result By IVRS/Call)
- डिजिलॉकर (CBSE Result By Digilocker App)
- उमंग ऐप (CBSE Result By Umang App)
10वीं में 93.66 तो 12वीं में 88.39 फीसदी रहा रिजल्ट; दोनों कक्षाओं में बेटियों ने लहराया परचम
- आधिकारिक वेबसाइट: cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर रोल नंबर से परिणाम देखें।
- DigiLocker के माध्यम से: डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन कर मार्कशीट और प्रमाणपत्र प्राप्त करें।
- UMANG ऐप: उमंग मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए भी छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं।
- SMS के जरिए: निर्धारित फॉर्मेट में SMS भेजकर मोबाइल पर सीधे रिजल्ट प्राप्त करें।
- IVRS/कॉल: इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम के माध्यम से कॉल करके परिणाम सुना जा सकता है।
CBSE Board Results Check Website: इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट
इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- cbseresults.nic.in.
- results.cbse.nic.in.
- cbse.nic.in.
- results.gov.in.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट लाइव अपडेट्स
How to Check CBSE Result On DigiLocker: डिजिलॉकर पर ऐसे देखें रिजल्ट
डिजिलॉकर के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
- डिजिलॉकर की वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर जाएं।
- लॉगइन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
- पेज पर उपलब्ध कक्षा 10 या 12 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर प्रदर्शित अपने परिणाम की जांच करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें और अपने पास रख लें।