सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   AISSEE 2026 Form Correction: Check Editable Details Before Window Opens on November 12

AISSEE 2026: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के फॉर्म में किन विवरणों को बदल सकेंगे? 12 नवंबर को खुलेगी सुधार विंडो

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 05 Nov 2025 05:22 PM IST
सार

AISSEE 2026: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। सुधार विंडो 12 नवंबर को उपलब्ध होगी। इस दौरान आवेदक अपने आवेदन पत्र में निर्धारित विवरणों में सुधार कर सकेंगे। 
 

विज्ञापन
AISSEE 2026 Form Correction: Check Editable Details Before Window Opens on November 12
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

AISSEE 2026: कई माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा सैनिक स्कूल से पढ़ाई करे। सैनिक स्कूल में दाखिला पाने के लिए बच्चे को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। वर्ष 2026 के लिए कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, जोकि 9 नवंबर को समाप्त होने वाली है। इसके बाद 12 से 14 नवंबर तक आवेदन में सुधार का मौका दिया जाएगा। इस दौरान निर्धारित विवरणों में सुधार किया जा सकेगा।

Trending Videos


आइए जानते हैं कि आवेदन सुधार सुविधा के दौरान किन विवरणों को संपादित कर सकेंगे...

AISSEE 2026 Application Correction: किन विवरणों में कर सकेंगे सुधार?

उम्मीदवार या उनके अभिभावक सुधार विंडो खुलने पर अपने आवेदन पत्र में कुछ जानकारियों को बदल सकेंगे। लेकिन सभी विवरणों में बदलाव की अनुमति नहीं होगी। एनटीए ने साफ बताया है कि कौन से फील्ड संपादन योग्य हैं और कौन से नहीं।

कुछ जानकारियां ऐसी हैं जिन्हें बदलने की अनुमति नहीं होगी, जैसे कि उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता। ये विवरण सुधार विंडो में संशोधित नहीं किए जा सकेंगे।

वहीं, अन्य विवरण जैसे पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, कक्षा, माध्यम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और विभिन्न प्रमाण पत्रों को उम्मीदवार बदल सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षा शहर की प्राथमिकता भी बदली जा सकती है, लेकिन यह बदलाव केवल उसी राज्य या संघ राज्य क्षेत्र के भीतर किया जा सकेगा।


नीचे दी गई तालिका में सभी संपादन योग्य और गैर-संपादन योग्य फील्ड सूचीबद्ध हैं:

 

 
कार्रवाई फील्ड
नहीं बदले जा सकने वाले फ़ील्ड अभ्यर्थी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता (स्थायी और वर्तमान)
बदले जा सकने वाले फील्ड पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी और उप-श्रेणी, कक्षा (आवेदित), माध्यम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, श्रेणी प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र
सीमित बदलाव की अनुमति वाले फील्ड परीक्षा शहर का चयन (सभी 4 प्राथमिकताएं - केवल एक ही राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में)


ऑनलाइन आवेदन पत्र में विवरण संपादित करने के लिए सुधार विंडो अब 12 से 14 नवंबर, 2025 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार निर्दिष्ट सुधार अवधि के दौरान आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society के माध्यम से अपने आवेदन विवरण में सुधार कर सकेंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

AISSEE 2026 Exam Date: 18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा

एनटीए ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी है। परीक्षा 18 जनवरी, 2026 को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।  

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed