सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   BSEH 10th-12th Exam 2025-26: Application Dates and Fees Announced, Registration Starts Tomorrow

BSEH Exam 2025-26: हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए कल से करें पंजीकरण, जानें कितना लगेगा आवेदन शुल्क

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 05 Nov 2025 01:18 PM IST
सार

BSEH 10th-12th Annual Exam 2025-26: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन तिथियां और शुल्क की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार कल से आधिकारिक वेबसाइट पर अपना फॉर्म भर सकते हैं।

विज्ञापन
BSEH 10th-12th Exam 2025-26: Application Dates and Fees Announced, Registration Starts Tomorrow
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का मुख्य द्वार। - फोटो :  संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BSEH Exam 2025-26: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार 6 नवंबर यानी, कल से आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना आवेदन भर सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा आवेदन शुल्क और अन्य विवरण भी जारी किए हैं।

Trending Videos

इतना लगेगा आवेदन शुल्क  

हरियाणा बोर्ड 2026 वार्षिक परीक्षाओं के लिए कक्षा 10 और 12 के आवेदन पत्र बिना विलंब शुल्क के भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 है। यह सभी नियमित विद्यालय, गुरुकुल और विद्यापीठ के माध्यमिक, पूर्व मध्यमा एवं मध्यमा कक्षाओं के विद्यार्थियों पर लागू होती है। निर्धारित परीक्षा शुल्क 850 रुपये, माइग्रेशन शुल्क 50 रुपये और प्रति विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। इनका कुल योग 1000 रुपये होगा।

सीनियर सेकेंडरी, उत्तर मध्यमा एवं सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपये, माइग्रेशन शुल्क 100 रुपये और प्रति विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपये रखा गया है। कुल परीक्षा शुल्क 1200 रुपये होगा। इसके अलावा, कक्षा 11 से 12 तक के नियमित विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय की फीस 200 रुपये निर्धारित की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

विलंब शुल्क

आवेदन प्रकार तिथि सीमा विलंब शुल्क
बिना विलम्ब शुल्क 06-11-2025 से 25-11-2025 0
विलम्ब शुल्क 26-11-2025 से 02-12-2025 100
विलम्ब शुल्क 03-12-2025 से 09-12-2025 300
विलम्ब शुल्क  10-12-2025 से 16-12-2025 1000

सिर्फ नियमित विद्यार्थियों के लिए डबल फीस रिफंड के निर्देश

बोर्ड ने सभी विद्यालयों और संस्थाओं को सूचित करते हुए कहा है, कि अगर किसी तकनीकी कारण से किसी परीक्षार्थी ने एक ही परीक्षा के लिए दो बार शुल्क जमा कर दिया है, तो डबल फीस (EXCESS FEE) रिफंड के लिए प्रार्थना-पत्र भेज सकते हैं। यह प्रार्थना-पत्र ऑन-लाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 60 दिन के भीतर भेजा जाना चाहिए।
  • सेकेंडरी फीस रिफंड के लिए: assec@bseh.org.in
  • सीनियर सेकेंडरी फीस रिफंड के लिए: assrs@bseh.org.in
प्रार्थना-पत्र में डबल फीस जमा होने के सबूत (Beneficiary Name, Account No., IFSC Code, Branch) शामिल होना आवश्यक है। समय सीमा के बाद भेजे गए प्रार्थना-पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

ऐसे करना होगा ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • अब लॉगिन के बाद ऑनलाइन पंजीकरण दिशा-निर्देश पढ़ें।
  • इसके बाद, प्रत्येक परीक्षार्थी का फॉर्म भरें, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • सभी विवरण सही होने के बाद समय पर सबमिट करें।
  • अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed