सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NMC Approves 50 New MBBS Seats for Tripura Medical College; State Total Reaches 450

NMC: त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें, एनएमसी ने दी मंजूरी; अब कुल क्षमता 150

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 04 Nov 2025 08:05 PM IST
सार

NMC: त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने बताया कि एनएमसी ने त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज और डॉ. बी. आर. आंबेडकर टीचिंग हॉस्पिटल, अगरतला में 50 नई एमबीबीएस सीटों की मंजूरी दी है। अब कॉलेज की कुल सीटें 150 और राज्य में कुल 450 एमबीबीएस सीटें हो गई हैं।
 

विज्ञापन
NMC Approves 50 New MBBS Seats for Tripura Medical College; State Total Reaches 450
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NMC: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज (TMC) और डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल टीचिंग हॉस्पिटल, अगरतला में 50 नई एमबीबीएस सीटों को मंजूरी दे दी है।

Trending Videos


इस नई स्वीकृति के बाद टीएमसी में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़कर 150 हो गई हैं। इसके साथ ही पूरे राज्य में अब कुल 450 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हो गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
  • नई स्वीकृत सीटें: 50
  • कुल सीटें अब: 150 (TMC)
  • राज्य में कुल एमबीबीएस सीटें: 450
  • पिछले 3 साल में बढ़ोतरी: 225 एमबीबीएस सीटें

मुख्यमंत्री माणिक साहा का बयान

मुख्यमंत्री साहा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “यह कदम त्रिपुरा में मेडिकल शिक्षा के विस्तार और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में त्रिपुरा में कुल 225 MBBS सीटों की बढ़ोतरी हुई है। यह राज्य सरकार की स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा को त्रिपुरा के स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास में लगातार सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि हमारे उस मिशन का अहम हिस्सा है, जिसके तहत हम त्रिपुरा में मेडिकल शिक्षा को सशक्त और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed