सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   More than 900 underprivileged kids showcased creativity at Balkalakaar 2025 by AIESEC in Delhi IIT

Balkalakaar 2025: 900 से अधिक वंचित बच्चों ने दिखाई 'बालकलाकार 2025' में प्रतिभा; अमर उजाला रहा मीडिया सहयोगी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 04 Nov 2025 06:03 PM IST
सार

Balkalakaar 2025: आईआईटी दिल्ली की छात्र संस्था AIESEC ने ‘बालकलाकार 2025’ का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली की एनजीओ से आए 900 से अधिक बच्चों ने कला के जरिए अपनी कल्पनाएं पेश कीं। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, कार्यशालाओं का आयोजन और छात्रवृत्ति की घोषणाएं भी की गईं। अमर उजाला इस कार्यक्रम में मीडिया सहयोगी रहा।
 

विज्ञापन
More than 900 underprivileged kids showcased creativity at Balkalakaar 2025 by AIESEC in Delhi IIT
Balkalakaar 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Balkalakaar 2025: आईआईटी दिल्ली की छात्र संस्था AIESEC ने शनिवार को अपने वार्षिक सामाजिक पहल ‘बालकलाकार 2025’ का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित बच्चों में रचनात्मकता और आत्मअभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है। इस साल दिल्ली की कई एनजीओ से आए 900 से अधिक बच्चों ने इसमें भाग लिया और अपने सपनों को रंगों के माध्यम से साकार किया।

Trending Videos


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा बच्चों के लिए आयोजित कला प्रतियोगिता, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं और कल्पनाओं को चित्रों के रूप में पेश किया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन जूरी पैनल ने किया जिसमें टटकार्ट के संस्थापक साहिब सब्प्रा, यूएन वीमेन की प्रतिनिधि गौरी अग्रवाल और माउंट आबू पब्लिक स्कूल की दो वरिष्ठ कला शिक्षिकाएं शामिल थीं। निर्णायकों ने बच्चों की मौलिकता और भावनात्मक गहराई की सराहना की और कहा कि “कला उम्मीद और आत्मअभिव्यक्ति की सार्वभौमिक भाषा है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

More than 900 underprivileged kids showcased creativity at Balkalakaar 2025 by AIESEC in Delhi IIT
बालकलाकार 2025 में भाग लेते बच्चे - फोटो : अमर उजाला

Lagoom स्टूडियो पार्टनर ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक

बच्चों के लिए कार्यक्रम को और भी रोचक बनाने के लिए Lagoom स्टूडियो पार्टनर ने एक जीवंत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने हास्य और भावनाओं के साथ सहानुभूति, एकता और सशक्तिकरण के संदेश को खूबसूरती से पेश किया। बच्चे और स्वयंसेवक दोनों ही इस नाटक से बेहद प्रभावित दिखे।

कार्यक्रम की सफलता में कई साझेदार संस्थाओं का सहयोग रहा। कबड्डी प्रीमियर लीग, UNIBIC, Tapas Foundation और ISDM (Indian School of Development Management) ने सलाहकार भागीदार के रूप में योगदान दिया, जबकि Simplify Money ने इवेंट पार्टनर के तौर पर सहयोग किया। इन संस्थाओं के समर्थन से आयोजन को सुचारू और प्रभावी रूप से पूरा किया जा सका।

More than 900 underprivileged kids showcased creativity at Balkalakaar 2025 by AIESEC in Delhi IIT
बालकलाकार 2025 में भाग लेते बच्चे - फोटो : अमर उजाला

विजेताओं को छात्रवृत्तियां दी गईं

विशेष आभार Rotary Club of Delhi West Metro का भी जताया गया, जिनकी मदद से कला प्रतियोगिता के विजेताओं को छात्रवृत्तियां दी गईं। यह सहयोग इन बच्चों को आगे भी अपनी शिक्षा और रचनात्मक यात्रा जारी रखने में मदद करेगा।

More than 900 underprivileged kids showcased creativity at Balkalakaar 2025 by AIESEC in Delhi IIT
बालकलाकार 2025 में भाग लेते बच्चे - फोटो : अमर उजाला

आयोजक टीम की मेहनत ने यादगार बना दिया दिन

‘बालकलाकार 2025’ के सफल आयोजन के पीछे AIESEC की समर्पित टीम रही, जिसका नेतृत्व रुद्राक्ष राज (हेड ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट) ने किया। उनके साथ उज्जवल रोहिल्ला और धृति गुप्ता ने प्रबंधकीय भूमिका निभाई। 200 से अधिक स्वयंसेवकों की मेहनत और टीम की योजना ने हर बच्चे के लिए इस दिन को यादगार बना दिया। बालकलाकार 2025 ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उनके दिलों में आत्मविश्वास के रंग भर दिए।

कार्यक्रम के बाद आयोजन टीम ने कहा, “बालकलाकार सिर्फ कला का मंच नहीं है, यह उन बच्चों को आजादी से सपने देखने और खुद को व्यक्त करने का मौका देता है। हर पेंटिंग एक कहानी कहती है और यही इस पहल को खास बनाता है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed