MP NEET UG 2025: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड की संशोधित मेरिट लिस्ट जारी; 16494 उम्मीदवार पात्र
MP NEET UG 2025 Mop-Up Round: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड की संशोधित मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। कुल 16,494 उम्मीदवार एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश के लिए पात्र हैं। दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा न करने पर सीट रद्द हो जाएगी।
विस्तार
MP NEET UG Counselling 2025: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) ने नीट यूजी मॉप-अप राउंड की संशोधित मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस नई सूची में कुल 16,494 उम्मीदवारों को एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए पात्र पाया गया है।
रिपोर्टिंग की तारीखें
मॉप-अप राउंड में सीट पाने वाले उम्मीदवारों को 5 नवंबर से 8 नवंबर 2025 के बीच अपने आवंटित मेडिकल या डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। इस दौरान उन्हें दस्तावेज सत्यापन (document verification) और फीस भुगतान (fee payment) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर कोई उम्मीदवार तय समय सीमा तक रिपोर्ट नहीं करता है, तो उसकी आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी और वह आगे के काउंसलिंग राउंड से बाहर हो जाएगा।
काउंसलिंग से निष्कासित उम्मीदवारों की सूची
डीएमई ने जानकारी दी है कि कुछ उम्मीदवारों को राज्य नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया से निष्कासित (debarred) किया गया है। इसके अलावा, ऑल इंडिया कोटा में एडमिशन ले चुके 416 उम्मीदवारों की एक अलग सूची भी जारी की गई है, जिन्हें मॉप-अप और आगे के राउंड्स से हटा दिया गया है। दोनों सूचियां मेरिट लिस्ट और निष्कासित उम्मीदवारों की सूची डीएमई की आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर उपलब्ध हैं।
MP NEET Counselling 2025: दस्तावेज जो साथ ले जाने होंगे
मॉप-अप राउंड में रिपोर्टिंग के समय उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा-
- उम्मीदवार का क्लास सर्टिफिकेट (PH/FF/SN)
- नीट परिणाम/नीट स्कोरकार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- नीट एडमिट कार्ड
- अन्य राज्य का निवासी न होने का शपथ पत्र
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- डोमिसाइल प्रमाण पत्र (मध्य प्रदेश का)
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
MP NEET UG 2025: मॉप-अप राउंड में सीटों की स्थिति
डीएमई द्वारा जारी सूची में राज्य के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में उपलब्ध रिक्त सीटों का विवरण दिया गया है। ये सीटें उन्हीं उम्मीदवारों के लिए हैं जिन्हें अब तक प्रवेश नहीं मिला है और जो मॉप-अप राउंड में शामिल हो रहे हैं।