सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   UGC NET December 2025: Registration Deadline Approaching, NTA Issues Advisory

UGC NET Exam 2025: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा नजदीक, एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 05 Nov 2025 12:18 PM IST
सार

UGC NET Exam 2025: यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने सभी उम्मीदवारों को आवेदन पूरी करने और शुल्क का भुगतान करने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

विज्ञापन
UGC NET December 2025: Registration Deadline Approaching, NTA Issues Advisory
UGC NET December 2025 - फोटो : Adobe Stock (अमर उजाला ग्राफिक्स)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UGC NET December Exam 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2025 आवेदन प्रक्रिया के लिए एडवाइजरी जारी की है। यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। एनटीए ने सभी उम्मीदवारों को याद दिलाया है कि पंजीकरण पोर्टल 7 नवंबर 2025 रात 11:50 बजे बंद हो जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें तुरंत प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी है।

Trending Videos

शुल्क भुगतान पर विशेष ध्यान

उम्मीदवारों को आवेदन भरते समय सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है। केवल वही उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूरी करने वाला माना जाएगा, जिन्होंने शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान किया है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ (Confirmation Page) जरूर डाउनलोड कर लें।

विज्ञापन
विज्ञापन


शुल्क भुगतान से पहले अपने विवरण की सावधानीपूर्वक जांच करना भी जरूरी है, क्योंकि बाद में कोई बदलाव संभव नहीं होगा। यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 से जुड़ी नवीनतम जानकारी और नोटिस के लिए उम्मीदवार नियमित रूप से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करते रहें।

आवेदन शुल्क

परीक्षा शुल्क उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार निर्धारित है। सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के लिए 1,150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के लिए 600 रुपये, और अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/विकलांग व्यक्ति (PwD)/बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PwbD) के लिए 325 रुपये शुल्क लागू है। उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
  • पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब “UGC NET DEC 2025 के लिए पंजीकरण” पर क्लिक करें।
  • यदि पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो “नया पंजीकरण” चुनें।
  • पहले से पंजीकृत हैं, तो “लॉगिन” करें।
  • आवेदन पत्र भरें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed