BSEB: जेईई-नीट निशुल्क कोचिंग प्रवेश परीक्षा 21 दिसंबर को, एडमिट कार्ड जारी; जानें टाइमिंग और सेंटर
JEE NEET Free Coaching : बीएसईबी ने कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंजीनियरिंग (JEE) और मेडिकल (NEET) प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह निशुल्क आवासीय और गैर-आवासीय कोचिंग में प्रवेश के लिए है। परीक्षा 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी।
यह प्रवेश परीक्षा मुख्य बिहार कोचिंग, कुम्हरार, पटना में आयोजित होगी। परीक्षा एक ही पाली में कराई जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक। परीक्षा केंद्र में छात्रों को सुबह दस बजे से प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। ध्यान रहे, देरी होने पर अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश
समिति ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा के दिन निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: ICAI CA May 2026: फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब से शुरू होगा आवेदनचयनित विद्यार्थियों को पटना में मिलेगी मुफ्त कोचिंग
इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को पटना में दो वर्षीय आवासीय कोचिंग दी जाएगी, जिसमें पूरी तरह से निःशुल्क रहना, खाना और कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को प्रसिद्ध कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा। इन शिक्षकों की मदद से छात्रों को जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की गहराई से तैयारी कराई जाएगी।
चयन प्रक्रिया
सभी पात्र छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और कोटिवार सीट उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।
ये भी पढ़े: JEE Advanced 2026: जेईई एडवांस्ड के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री-मैथमेटिक्स का सिलेबस जारी, अभी डाउनलोड करें पीडीएफ
बीएसईबी नीट-जेईई फ्री कोचिंग एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
अभ्यर्थी निम्न तरीके से प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://coaching.biharbordonline.com पर जाएं।
- होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड (2026-2028) फॉर क्लास 11 स्टेडेंट्स लिंक पर क्लिक करें।
- अपना बीएसईबी यूनिक आई या एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
एडमिट कार्ड में समस्या हो तो कहां करें संपर्क?
अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो, तो तुरंत ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।
हेल्पलाइन नंबर: 9155191194, 8308266481
ई-मेल: freecoachingstudenthelp@gmail.com