Digital Classrooms: फरीदाबाद के प्राथमिक विद्यालय होंगे डिजिटल, कक्षाओं में लगेंगे स्मार्ट बोर्ड
Digital Classrooms: फरीदाबाद के प्राथमिक विद्यालय अब डिजिटल शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं। स्मार्ट बोर्ड से सुसज्जित कक्षाओं में पढ़ाई केवल किताबों तक सीमित नहीं रहेगी और बच्चों की समझ को और गहरा किया जाएगा।
विस्तार
Primary Education: नई शिक्षा नीति के तहत अब प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत स्मार्ट सिटी के प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे छात्रों को बेहतर और रोचक ढंग से पढ़ाई कराई जा सकेगी। माना जा रहा है कि नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने से पहले ही यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
प्रदेश सरकार पहले से ही एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) योजना के तहत प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को बुनियादी शिक्षा मजबूत करने पर जोर दे रही है। इस योजना के अंतर्गत बच्चों को गतिविधि आधारित और प्रयोगात्मक तरीके से पढ़ाया जा रहा है। अब स्मार्ट टीवी की सुविधा मिलने से इस प्रयास को और मजबूती मिलेगी। कक्षाओं में पढ़ाई केवल किताबों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि डिजिटल माध्यम से बच्चों की समझ को विकसित किया जाएगा।
रोबोटिक्स जैसी तकनीक सीखाने के लिए प्रयोगशालाओं को भी मंजूरी
योजना के तहत रोबोटिक्स जैसी तकनीक सीखने के लिए प्रयोगशालाओं को भी मंजूरी दी गई है। इन प्रयोगशालाओं में बच्चे खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स और तकनीको नवाचारों से जुड़े प्रयोग कर सकेंगे। इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक शिक्षा का अनुभव मिलेगा, जो भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं और कॅरिअर निर्माण में सहायक साबित होगा।
वर्तमान में जिले में 200 से अधिक प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां पढ़ाई पारंपरिक तरीकों से ही हो रही है। जिले के किसी भी सरकारी प्राथमिक विद्यालय में अभी स्मार्ट टीवी को व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यह पहल फरीदाबाद के छात्रों के लिए बिल्कुल नया और प्रेरणादायक अनुभव साबित होगी, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आएगा।