CSIR NET 2025: 18 दिसंबर को होगी सीएसआईआर नेट परीक्षा, यहां समझें पूरा एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम
CSIR NET Exam Pattern: एनटीए ने सीएसआईआर नेट की परीक्षा तारीख घोषित कर दी है। जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी हो जाएगा। यहां जानिए कब, कैसे और कितने अंको की होगी?
विस्तार
परीक्षा के लिए शहर इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी हो चुकी है। एडमिट कार्ड भी जल्द अधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा में केमिकल साइंसेज, लाइफ साइंसेज, अर्थ साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज और फिजिकल साइंसेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
ये भी पढ़े: JEE Advanced 2026: जेईई एडवांस्ड के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री-मैथमेटिक्स का सिलेबस जारी, अभी डाउनलोड करें पीडीएफ
CSIR NET का एग्जाम पैटर्न क्या है?
परीक्षा तीन भागों (A, B, C) में कुल 200 अंकों की होगी और अधिकतर विषयों में 25% नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। यहां पढ़े पूरा पैटर्न विस्तार से...
पार्ट ए (जनरल एप्टीट्यूड)
यह सभी विषयों के लिए समान होता है। इसमें लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन और रिसर्च एप्टीट्यूड से जुड़े प्रश्न होंगे। आमतौर पर इसके 20 प्रश्न आते हैं, जिनमें 15 करने होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के दो अंक मिलते हैं। गलत करने पर 25 प्रतिशत नेगेटिव मार्किंग होती है।
पार्ट बी (विषय आधारित)
दूसरे भाग यानी की पार्ट बी में विषय के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं। जो विषय उम्मीदवार चुनता है। प्रश्नों की संख्या और अंक विषय के अनुसार अलग-अलग होते हैं। इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होती है।
पार्ट सी (एनालिटिकल और हायर ऑर्डर थिंकिंग)
पार्ट सी में सबसे महत्वपूर्ण और हाई स्कोरिंग होता है। इसमें गहन समझ, कॉन्सेप्ट एप्लीकेशन और प्रॉब्लम सॉल्विंग पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। तीसरे भाग में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।
ये भी पढ़े: BSEB: जेईई-नीट निशुल्क कोचिंग प्रवेश परीक्षा 21 दिसंबर को, एडमिट कार्ड जारी; जानें टाइमिंग और सेंटर
उम्मीदवारों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड जारी होते ही उसे डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र, समय और अन्य निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम में इस वर्ष कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए उम्मीदवार पिछले वर्षों के अनुसार ही अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं। CSIR NET 2025 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।