सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   ICAI CA May 2026 Foundation Intermediate Final exam dates announced find out when applications begin

ICAI CA May 2026: फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: जागृति Updated Sun, 14 Dec 2025 01:20 PM IST
सार

CA Exam Dates 2026: भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) ने सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई 2026 परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। परीक्षा के लिए आवेदन 3 मार्च 2026 से शुरू हो जाएंगे। जानें अंतिम तिथि और प्रक्रिया..

विज्ञापन
ICAI CA May 2026 Foundation Intermediate Final exam dates announced find out when applications begin
ICAI CA, आईसीएआई सीए - फोटो : Amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) ने सीए मई 2026 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल तीनों स्तर की परीक्षाएं शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Trending Videos


परीक्षा के लिए आवेदन तीन मार्च 2026 से शुरू हो जाएंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 मार्च है। देरी करने पर 600 रुपये विलंब शुल्क देना पड़ेगा, वो भी सिर्फ 19 मार्च तक लिया जाएगा। करेक्शन विंडो  (परीक्षा शहर) 20 से 26 मार्च 2026 तक खुली रहेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: DU Exam Delay: डीयू में समय से नहीं पहुंचा पेपर, देर से शुरू हुई परीक्षा; कुछ विद्यार्थियों की छूटी

ICAI CA May 2026: परीक्षा तिथियां
सीए फाइनल एग्जाम डेट ग्रुप 1 की परीक्षा दो, तीन और छह मई 2026 को आयोजित  होगी। ग्रुप 2 की आठ, 10 और 12 मई 2026 को होगी। वहीं, सीए इंटरमीडियट के ग्रुप ए की आठ, 10 और सात मई 2026 को होगी। ग्रुप 2 की नौ, 11 और 13 मई 2026 को आयोजित की जाएगी। सीए फाउंडेशन की परीक्षा 14, 16, 18 और 20 मई 2026 व अंतर्राष्ट्रीय कराधान का मूल्यांकन परीक्षण 10 और 12 मई 2026 को होगा। 

परीक्षा का समय

पेपर समय
फाउंडेशन पेपर 1, 2 दोपहर 2 से 5 बजे
फाउंडेशन पेपर 3, 4 दोपहर 2 से 4 बजे
इंटर और फाइनल पेपर 1–5 दोपहर 2 से 5 बजे
फाइनल पेपर 6 दोपहर 2 से 6 बजे

 

 

ये भी पढ़े: Education: उच्च शिक्षा के लिए सिंगल रेगुलेटर बिल को कैबिनेट की मंजूरी, अगले हफ्ते संसद में पेश होने की संभावना

परीक्षा शुल्क

सीए इंटरमीडिएट (भारतीय केंद्र) के सिंगल ग्रुप के लिए 1500 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित की गई है। दोनों ग्रुप के लिए 2700 रुपये है। सीए फाइनल के सिंगल ग्रुप की 1800 रुपये और दोनों ग्रुप की 3300 रुपये है। वहीं, सीए फाउंडेशन की 1500 रुपये और विदेशी केंद्रों के लिए यूएस 325 डॉलर से यूएस 550 डॉलर तक (कोर्स अनुसार) है। अंतर्राष्ट्रीय कराधान के मूल्यांकन परीक्षण की शुल्क 2000 रुपये है।

आवेदन कैसे करें?

  • अधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं।
  • लॉगिन कर परीक्षा फॉर्म भरें।
  • परीक्षा केंद्र और माध्यम चुनें।
  • शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट कर रसीद सेव करें।
  • सभी अपडेट के लिए आईसीएआई वेबसाइट चेक करते रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed