CBSE: स्कूल अब राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय से होंगे जुड़े, छात्र कभी भी और कहीं भी पढ़ सकेंगे मुफ्त ई-पुस्तकें
CBSE Digital Reading: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय से जोड़ने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य छात्रों में डिजिटल रीडिंग की आदत को बढ़ावा देना और उन्हें कहीं भी, कभी भी मुफ्त ई-पुस्तकें पढ़ने का अवसर प्रदान करना है।
विस्तार
CBSE: बच्चों में डिजिटल रीडिंग को बढ़ावा देने के लिए स्कूल राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय से जुड़ेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को राष्ट्रीय ई पुस्तकालय पर पंजीकरण कर इसका उपयोग करने को कहा है। स्कूल इसके माध्यम से छात्रों को कभी भी, कहीं भी पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। ई-पुस्तकालय के माध्यम से गैर-शैक्षणिक किताबें निःशुल्क रूप से पढ़ी जा सकेंगी। सीबीएसई ने इस संबंध में स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के बीच आनंददायक पढ़ने और आजीवन सीखने को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय को लांच किया है। इसे शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित और कार्यान्वित किया गया है। यह गैर-शैक्षणिक किताबों की एक मुफ्त डिजिटल लाइब्रेरी है, जिसमें 23 भाषाओं में 5,500 से अधिक किताबें उपलब्ध हैं।
लाइब्रेरी की सामग्री को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शैक्षणिक संरचना के अनुरूप चार आयु श्रेणियों में तैयार किया गया है। इसमें तीन से आठ वर्ष, 8-11 वर्ष, 11-14 वर्ष और 14 वर्ष शामिल है। राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय में वर्तमान में 200 से अधिक प्रकाशकों के 5,500 से अधिक गैर शैक्षणिक किताबें हैं। सीबीएसई की ओर से स्कूलों को भेजी गई जानकारी में कहा गया है कि यह पुस्तकालय एप्लिकेशन वेब, एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए करें प्रेरित
बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि वे छात्रों में डिजिटल रीडिंग को बढ़ावा देने के लिए आईसीटी या स्मार्ट क्लासरूम सुविधाओं का उपयोग करके राष्ट्रीय ई पुस्तकालय पर पंजीकरण कर इसका उपयोग करें।
इस पहल का लक्ष्य छात्रों और शिक्षकों के बीच पढ़ने के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है। बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि वे शिक्षकों को भी इससे परिचित करने के लिए एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही छात्रों को कभी भी कहीं भी पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।