सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   CBSE Promotes Digital Reading: Schools to Join National E-Library, Students Access Free E-Books Anytime

CBSE: स्कूल अब राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय से होंगे जुड़े, छात्र कभी भी और कहीं भी पढ़ सकेंगे मुफ्त ई-पुस्तकें

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 01 Jan 2026 10:49 AM IST
विज्ञापन
सार

CBSE Digital Reading: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय से जोड़ने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य छात्रों में डिजिटल रीडिंग की आदत को बढ़ावा देना और उन्हें कहीं भी, कभी भी मुफ्त ई-पुस्तकें पढ़ने का अवसर प्रदान करना है।

CBSE Promotes Digital Reading: Schools to Join National E-Library, Students Access Free E-Books Anytime
CBSE Board - फोटो : Official Website
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CBSE: बच्चों में डिजिटल रीडिंग को बढ़ावा देने के लिए स्कूल राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय से जुड़ेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को राष्ट्रीय ई पुस्तकालय पर पंजीकरण कर इसका उपयोग करने को कहा है। स्कूल इसके माध्यम से छात्रों को कभी भी, कहीं भी पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। ई-पुस्तकालय के माध्यम से गैर-शैक्षणिक किताबें निःशुल्क रूप से पढ़ी जा सकेंगी। सीबीएसई ने इस संबंध में स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Trending Videos


शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के बीच आनंददायक पढ़ने और आजीवन सीखने को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय को लांच किया है। इसे शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित और कार्यान्वित किया गया है। यह गैर-शैक्षणिक किताबों की एक मुफ्त डिजिटल लाइब्रेरी है, जिसमें 23 भाषाओं में 5,500 से अधिक किताबें उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


लाइब्रेरी की सामग्री को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शैक्षणिक संरचना के अनुरूप चार आयु श्रेणियों में तैयार किया गया है। इसमें तीन से आठ वर्ष, 8-11 वर्ष, 11-14 वर्ष और 14 वर्ष शामिल है। राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय में वर्तमान में 200 से अधिक प्रकाशकों के 5,500 से अधिक गैर शैक्षणिक किताबें हैं। सीबीएसई की ओर से स्कूलों को भेजी गई जानकारी में कहा गया है कि यह पुस्तकालय एप्लिकेशन वेब, एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। 

एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए करें प्रेरित  

बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि वे छात्रों में डिजिटल रीडिंग को बढ़ावा देने के लिए आईसीटी या स्मार्ट क्लासरूम सुविधाओं का उपयोग करके राष्ट्रीय ई पुस्तकालय पर पंजीकरण कर इसका उपयोग करें।
इस पहल का लक्ष्य छात्रों और शिक्षकों के बीच पढ़ने के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है। बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि वे शिक्षकों को भी इससे परिचित करने के लिए एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही छात्रों को कभी भी कहीं भी पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed