DTU Fee Defaulters: फीस न देने पर डीटीयू के 1293 छात्र डिफॉल्टर घोषित; बीटेक-बीडिजाइन के कई विद्यार्थी शामिल
Delhi Technological University: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 की वार्षिक फीस जमा न करने पर 1293 छात्रों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इस सूची में बीटेक और बीडिजाइन पाठ्यक्रमों के दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के कई विद्यार्थी शामिल हैं।
विस्तार
DTU Fees 2025-26: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 की वार्षिक फीस जमा न करने वाले छात्रों को डिफॉल्टर की सूची में शामिल किया है। विश्वविद्यालय के बीटेक, बीटेक (लेटरल एंट्री) और बी.डिजाइन कार्यक्रम के दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के कई छात्रों ने वार्षिक फीस का भुगतान नहीं किया है।
इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से फीस नोटिस भी जारी किया है। इसके अनुसार 1293 छात्रों ने फीस जमा नहीं की है। विश्वविद्यालय ने डिफॉल्टर छात्रों की एक सूची जारी की है। इसमें कई छात्रों द्वारा जुर्माना राशि के साथ 256700 रुपये की फीस का भुगतान किया जाना है। डीटीयू ने डिफॉल्टर छात्रों को फीस जमा करने का एक मौका भी दिया है। ऐसे छात्रों को 15 जनवरी 2026 से पहले फीस भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।
पीएचडी शोधार्थी भी जमा करें फीस
विश्वविद्यालय ने जनवरी सत्र में दाखिला लेने वाले सभी पीएचडी शोधार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 की फीस जमा करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर भी विश्वविद्यालय ने सूचना जारी की है। 31 जनवरी 2026 तक फीस के भुगतान पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। एक से लेकर दस फरवरी के बीच फीस भुगतान पर दो हजार रुपये का देरी शुल्क लगेगा। इस अवधि में भुगतान नहीं करते हैं तो देरी शुल्क की राशि बढ़ती जाएगी।
फीस रियायत समिति की बैठक स्थगित
विश्वविद्यालय ने पीजी कार्यक्रम के छात्रों की फीस रियायत समिति की बैठक स्थगित होने को लेकर सूचना जारी की है। फीस रियायत के आवेदनों पर छात्रों ने अभिभावक के हस्ताक्षर खुद कर दिए। जबकि आवेदन पर अभिभावक के हस्ताक्षर अनिवार्य है।