NEET UG Syllabus 2026: नीट यूजी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राहत, फाइनल सिलेबस हुआ जारी, कोई बदलाव नहीं
NEET UG 2026 Final Syllabus: एनटीए ने नीट यूजी 2026 का फाइनल सिलेबस जारी कर दिया है। सिलेबस पिछले वर्ष जैसा ही रखा गया है और यह एनसीईआरटी कक्षा 11-12 पर आधारित है। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से कोई यूनिट न जोड़ी गई है, न हटाई गई है। अधिक जानकारी और सिलेबस पीडीएफ नीचे उपलब्ध है...
विस्तार
NEET UG 2026 Syllabus: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) का फाइनल सिलेबस जारी कर दिया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा सिलेबस देख सकते हैं। यह सिलेबस अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB), नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने फाइनल किया है।
एनटीए ने सभी स्टेकहोल्डर्स से कहा है कि वे शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नीट यूजी (UG) परीक्षा और स्टडी मटीरियल की तैयारी इसी अपडेटेड सिलेबस के आधार पर करें। सिलेबस पीडीएफ रूप में नीचे भी उपलब्ध है।
NEET UG 2026 Exam Date: मई में हो सकती है नीट यूजी 2026 परीक्षा
पिछले वर्षों के परीक्षा पैटर्न को देखें तो नीट यूजी 2026 का आयोजन मई महीने में होने की संभावना है।
- वर्ष 2025 में नीट यूजी परीक्षा 4 मई को हुई थी
- 2024 में परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी
- 2023 में यह परीक्षा 7 मई को हुई थी
हालांकि, नीट यूजी 2026 की आधिकारिक परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होगी परीक्षा
नीट (UG) परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा। यह एक समान और एकल राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए देशभर के सभी मेडिकल संस्थानों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल शिक्षा में दाखिला दिया जाता है।
Attention NEET aspirants! 📢The official #NEETUG2026 syllabus has been released by UGMEB (NMC). Refer the Official Website https://t.co/9h9qiAPHdm or https://t.co/lQbedgXNVO for the notified syllabus for your preparation.#NTAExams #ExamUpdates #NEETUG #NMC #NTA pic.twitter.com/2dP58y9vmO
— National Testing Agency (@NTA_Exams) January 9, 2026
तीन मुख्य विषयों पर आधारित है सिलेबस
नोटिफाइड फ्रेमवर्क के अनुसार, नीट यूजी 2026 का सिलेबस तीन मुख्य विषयों पर आधारित है-
- फिजिक्स
- केमिस्ट्री
- बायोलॉजी
सभी विषयों के टॉपिक्स एनसीईआरटी की कक्षा 11 और 12 की किताबों पर आधारित हैं। सिलेबस में किसी भी तरह की नई यूनिट जोड़ी या हटाई नहीं गई है।
- फिजिक्स: कुल 20 यूनिट (कक्षा 11 और 12 से समान रूप से)
- केमिस्ट्री: कुल 20 यूनिट (कक्षा 11 और 12 से)
- बायोलॉजी: कुल 10 यूनिट (बॉटनी और जूलॉजी से)
पिछले साल जैसा ही रहेगा नीट यूजी 2026 का सिलेबस
एनटीए ने साफ किया है कि नीट यूजी 2026 का सिलेबस पिछले शैक्षणिक वर्ष के समान ही रहेगा। इससे उन छात्रों को फायदा होगा, जिन्होंने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीदवार बिना किसी चिंता के एनसीईआरटी किताबों, पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र, मौजूदा मॉक टेस्ट के आधार पर अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं। सिलेबस में कोई बदलाव न होने से परीक्षा में समानता और निष्पक्षता भी बनी रहेगी।
परीक्षा तिथि और आवेदन से जुड़ी जानकारी कहां मिलेगी
नीट यूजी 2026 की परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा शेड्यूल, आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें। सिलेबस फाइनल और अपरिवर्तित होने के बाद अब छात्र अपनी तैयारी पूरी तरह कॉन्सेप्ट क्लियरिटी और एग्जाम-ओरिएंटेड रणनीति पर केंद्रित कर सकते हैं।
नीट यूजी सिलेबस पीडीएफ...
NEET UG 2026 Syllabus Download: नीट यूजी का सिलेबस कैसे करें चेक?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जाएं।
- होमपेज पर What’s New सेक्शन में Syllabus for Examination of NEET UG 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- सिलेबस का पीडीएफ खुलेगा।
- विषयवार सिलेबस चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।