सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   CBSE Promotes PM e-Vidya Channel for Curriculum-Based Learning

CBSE: गणित से साइंस तक पढ़ाई होगी आसान, पीएम ई-विद्या चैनल पर मिलेगा पाठ्यक्रम आधारित कंटेंट

अमर उजाला, ब्यूरो Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 09 Jan 2026 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार

CBSE Digital Education: सीबीएसई ने छात्रों की पढ़ाई को और आसान बनाने के लिए पीएम ई-विद्या चैनल पर विशेष जोर दिया है। इस चैनल पर गणित से लेकर साइंस तक का कंटेंट सीबीएसई के पाठ्यक्रम के अनुसार उपलब्ध कराया गया है, ताकि छात्र घर बैठे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।

CBSE Promotes PM e-Vidya Channel for Curriculum-Based Learning
CBSE Board - फोटो : Official Website
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को पीएम ई विद्या सीबीएसई 15 चैनल का प्रयोग करने के लिए कहा गया है। बोर्ड ने कहा कि चैनल पर जो कंटेंट उपलब्ध है वह सीबीएसई के पाठ्यक्रम के अनुरूप है। इसमें जो वीडियो हैं उनमें गणित, सोशल साइंस और साइंस जैसे विषयों समेत कई जरूरी शैक्षणिक टॉपिक्स को भी शामिल किया गया है।

Trending Videos


सीबीएसई के अनुसार इस चैनल का प्रयोग करने से ना केवल कक्षाओं में शिक्षण बेहतर होगा बल्कि छात्र भी अच्छी तरह से सीख सकेंगे।  

गणित, सोशल साइंस, साइंस समेत कई जरूरी टॉपिक भी हैं उपलब्ध

बोर्ड ने इस बावत स्कूलों को एक परिपत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इन एजुकेशनल ई वीडियो का इस्तेमाल सीखने को बेहतर बनाने, रिवीजन और सुधार करने के लिए कर सकते हैं। शिक्षक इन्हें अपनी लेसन प्लानिंग, क्लासरूम टीचिंग में शामिल कर सकते हैं। छात्र भौ कॉन्सेप्ट को समझने और खुद सीखने के लिए इन कंटेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


बोर्ड के अनुसार इन वीडियो के प्रयोग से डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पहुंचाने में मदद मिलेगी। वहीं बोर्ड ने अलग-अलग टॉपिक पर हाई क्वालिटी ई-बीडियो बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा विषय विशेषज्ञों को भी शामिल करने का अनुरोध किया है। बोर्ड के अनुसार शिक्षकों के शामिल होने से कंटेंट ज्यादा व्यवहारिक, इनोवेटिव और छात्र हितेषी बन सकेगा। 

चैनल पर 67 शैक्षिक ई-वीडियो उपलब्ध

सीबीएसई ने स्कूल प्रमुखों को कहा है कि वे जरूरी संसाधन बनाएं और अपने शिक्षकों और छात्रों को पीएम-ई विद्या सीबीएसई 15 चैनल पर ई-कंटेंट की उपलब्धता के विषय में भी बताएं। मालूम हो कि पीएम ई विद्या की शुरूआत वर्ष 2024 में हुई थी। इसके तहत 200 चैनल शुरु हुए, जिसमें से सीबीएसई को चैनल नंबर 15 का आवंटन हुआ। वर्तमान में इस चैनल पर 67 शैक्षिक ई वीडियो उपलब्ध हैं। यह खास तौर पर 9 वी से ग्यारहवीं तक के छात्रों व शिक्षकों के लिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed