सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Pariksha Pe Charcha 2026 Sees Record Participation with Over 4.17 Crore Registrations

PPC 2026: परीक्षा पे चर्चा के लिए रिकॉर्डतोड़ आवेदन, अब तक 4.17 करोड़ से ज्यादा ने किया पंजीकरण

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 08 Jan 2026 08:54 PM IST
विज्ञापन
सार

Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा में अब तक 4.17 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए हैं। इनमें 3.88 करोड़ छात्र, 23.48 लाख शिक्षक और 5.46 लाख अभिभावक शामिल हैं। यह कार्यक्रम परीक्षा तनाव कम करने और छात्रों को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
 

Pariksha Pe Charcha 2026 Sees Record Participation with Over 4.17 Crore Registrations
Pariksha Pe Charcha 2026 - फोटो : Official Website- innovateindia1.mygov.in
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Pariksha Pe Charcha 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा (PPC 2026) ने इस साल भागीदारी के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 8 जनवरी तक जारी आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए कुल 4,17,47,256 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में सबसे अधिक है।

Trending Videos

बढ़ रही कार्यक्रम की लोकप्रियता

इस कार्यक्रम में सबसे बड़ी संख्या छात्रों की रही है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 3,88,52,241 छात्र परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। इसके अलावा 23,48,505 शिक्षक और 5,46,510 अभिभावक भी इस पहल से जुड़े हैं। बढ़ती भागीदारी से यह साफ है कि परीक्षा से जुड़े तनाव और मार्गदर्शन को लेकर यह कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहा है।

परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक संवाद कार्यक्रम है, जिसका आयोजन बोर्ड परीक्षाओं से पहले किया जाता है। इसका उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के दबाव, तनाव और चिंता से बाहर निकालना और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान छात्र प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछते हैं और परीक्षा, करियर तथा जीवन से जुड़े विषयों पर उनके अनुभवों और सुझावों से सीखते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

11 जनवरी तक करें पंजीकरण

फिलहाल परीक्षा पे चर्चा 2026 के आयोजन की तारीख घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, पंजीकरण प्रक्रिया जारी है और कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, उनके शिक्षक और अभिभावक इसमें भाग लेने के पात्र हैं। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2026 है। पंजीकरण पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

छात्र परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए व्यक्तिगत रूप से या शिक्षक के लॉगिन के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर भी मिल सकता है।

परीक्षा पे चर्चा का मुख्य लक्ष्य छात्रों के लिए एक सहयोगी और सकारात्मक वातावरण तैयार करना है, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा का सामना कर सकें और मानसिक दबाव को बेहतर तरीके से संभाल सकें।

Pariksha Pe Charcha 2026 Registration: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mygov.in/ppc-2026/ पर जाएं।
  • "PPC-2026 Competition" सेक्शन पर स्क्रॉल करें।
  • "Participate Now" विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपनी श्रेणी चुनें- छात्र, अभिभावक या शिक्षक।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर "Continue" पर क्लिक करें।
  • 500 अक्षरों की सीमा में अपना प्रश्न सबमिट करें।
  • कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed