सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   IAF Agniveer Vayu 02/2026 admit card released for Phase-II first batch, download at agnipathvayu.cdac.in

IAF Agniveer Vayu: अग्निवीर वायु फेज-II के पहले बैच की परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, जानें कैसे करना है डाउनलोड

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 09 Jan 2026 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार

IAF Agniveer Vayu Admit Card: भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु इंटेक 02/2026 के तहत फेज-II चयन प्रक्रिया के पहले बैच का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरे बैच का एडमिट कार्ड बाद में जारी होगा।
 

IAF Agniveer Vayu 02/2026 admit card released for Phase-II first batch, download at agnipathvayu.cdac.in
भारतीय वायुसेना - फोटो : IAF
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IAF Agniveer Vayu 02/2026 Admit Card: भारतीय वायुसेना (IAF) ने अग्निवीर वायु इंटेक 02/2026 के तहत फेज-II चयन प्रक्रिया के पहले बैच के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर अपने कैंडिडेट लॉगिन के जरिए हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

Trending Videos

दूसरे बैच का एडमिट कार्ड बाद में होगा जारी

वायुसेना की ओर से जारी आधिकारिक अपडेट के अनुसार, फेज-II परीक्षा के दूसरे बैच के उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड तय समय पर अलग से जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक पोर्टल पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।


विज्ञापन
विज्ञापन

परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य

आईएएफ अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड परीक्षा और आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अनिवार्य दस्तावेज है। इसमें परीक्षा तिथि, रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा केंद्र का पता और उम्मीदवार से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश शामिल होते हैं। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं:

  • रिपोर्टिंग टाइम: एडमिट कार्ड पर दिए गए समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी है।
  • आवश्यक दस्तावेज: एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी के साथ वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि) साथ लाएं।
  • प्रतिबंधित वस्तुएं: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्टडी मटीरियल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं परीक्षा केंद्र में ले जाना मना है।


यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की तकनीकी समस्या या जानकारी में गड़बड़ी होती है, तो उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सहायता विवरण का ही उपयोग करने की सलाह दी गई है।

फेज-II परीक्षा के दूसरे बैच को लेकर अलर्ट रहने की सलाह

वायु सेना ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अग्निवीर वायु इंटेक 02/2026 के तहत फेज-II परीक्षा के दूसरे बैच से जुड़ी घोषणाओं के लिए सतर्क रहें और आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

IAF Agniveer Vayu 02/2026 Admit Card Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Candidate Login सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अपना यूजरनेम/ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • लॉगिन पर क्लिक करें।
  • अग्निवीर वायु एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • सभी विवरण ध्यान से जांचें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed