UP DElEd 2025-27: यूपी डीएलएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 1.15 लाख से ज्यादा सीटें खाली रहने का अनुमान
UP DElEd 2025-27 Counselling: यूपी डीएलएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी। राज्य में 2.39 लाख सीटों के मुकाबले केवल 1.24 लाख आवेदन आए हैं, जिससे 1.15 लाख से ज्यादा सीटें खाली रहने का अनुमान है।
विस्तार
UP DElEd 2025-27 Counselling: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण (ERA) ने यूपी डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) 2025-27 सत्र में दाखिले के लिए विस्तृत काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू होगी।
इस बार काउंसलिंग में उपलब्ध सीटों और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के बीच बड़ा अंतर सामने आया है, जिसके चलते 1.15 लाख से ज्यादा सीटें खाली रहने का अनुमान है।
रैंक के आधार पर चरणबद्ध काउंसलिंग प्रक्रिया
ईआरए की ओर से जारी सूचना के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया राज्य रैंक के आधार पर चरणों में आयोजित की जाएगी। सभी चरणों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है।
काउंसलिंग फीस और कॉलेज प्रेफरेंस भरने की विंडो
राज्य रैंक 1 से 1,24,230 तक के उम्मीदवार 8 जनवरी से 10 फरवरी 2025 के बीच 5,000 रुपये की काउंसलिंग फीस जमा कर सकते हैं और कॉलेज विकल्प भर सकते हैं।
पहले चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया
पहले चरण में सीट आवंटन तीन हिस्सों में किया जाएगा-
रैंक 1 से 20,000:
- विकल्प भरने की तिथि 12 से 14 जनवरी
- सीट आवंटन परिणाम 15 जनवरी
रैंक 20,001 से 70,000:
- विकल्प भरने की तिथि 15 से 18 जनवरी
- सीट आवंटन परिणाम 19 जनवरी
रैंक 70,001 से 1,24,230:
- विकल्प भरने की तिथि 19 से 22 जनवरी
- सीट आवंटन परिणाम 23 जनवरी
पहले चरण में चयनित उम्मीदवारों को 30 जनवरी शाम 6 बजे तक प्रवेश से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।
दूसरे चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल
दूसरे चरण की काउंसलिंग उन उम्मीदवारों के लिए होगी जिन्हें पहले चरण में सीट नहीं मिली है।
5 से 8 फरवरी:
- अन्य राज्यों के योग्य उम्मीदवारों और उत्तर प्रदेश के OBC, SC, ST व विशेष आरक्षण श्रेणी के उन उम्मीदवारों के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया, जिन्हें पहले चरण में सीट नहीं मिली।
9 फरवरी:
- इस चरण का सीट आवंटन परिणाम जारी किया जाएगा।
9 से 12 फरवरी:
- सभी उम्मीदवारों (रैंक 1 से 1,24,230) के लिए ओपन चॉइस फिलिंग का मौका।
इस चरण में प्रवेश की प्रक्रिया 11 से 21 फरवरी 2025 तक (शाम 5 बजे तक) चलेगी। संस्थानों को 23 फरवरी तक ऑनलाइन एडमिशन रिपोर्ट जमा करनी होगी। शैक्षणिक सत्र 24 फरवरी 2025 से शुरू होगा।
2.39 लाख सीटों के मुकाबले सिर्फ 1.24 लाख आवेदन
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस बार राज्य भर में कुल 2,39,500 सीटों पर दाखिला किया जाना है। इनमें 67 सरकारी डीआईईटी (DIET) संस्थानों में 10,600 सीटें, 3,304 निजी और अल्पसंख्यक संस्थानों में 2,28,900 सीटें शामिल हैं।
हालांकि, UP DElEd 2025 के लिए केवल 1,24,230 उम्मीदवारों ने ही आवेदन किया है। ऐसे में यदि सभी आवेदकों को भी दाखिला मिल जाता है, तब भी लगभग 1,15,270 सीटें खाली रह जाएंगी। यह स्थिति राज्य में शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में घटते नामांकन के रुझान को दर्शाती है।
आरक्षण और सीट रूपांतरण को लेकर अहम निर्देश
ईआरए ने स्पष्ट किया है कि यदि ओबीसी, एससी, एसटी और अन्य विशेष श्रेणियों की आरक्षित सीटें सभी पात्र उम्मीदवारों को अवसर देने के बाद भी खाली रहती हैं, तो दूसरे चरण के अंतिम चरण में इन्हें अनारक्षित श्रेणी में बदल दिया जाएगा।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी रैंक के अनुसार निर्धारित तिथियों में ही कॉलेज और कोर्स विकल्प भरें। काउंसलिंग से जुड़ी सभी सूचनाएं, नोटिस और अपडेट केवल यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। प्राधिकरण ने उम्मीदवारों से किसी भी तीसरे पक्ष की वेबसाइट या सूचना पर भरोसा न करने की अपील की है।