AIIMS INI CET 2026: एम्स आईएनआई सीईटी राउंड-2 का सीट आवंटन जारी, जानें कब तक करना है संस्थान में रिपोर्ट
AIIMS INI CET January 2026 Round 2: एम्स दिल्ली ने आईएनआई सीईटी जनवरी 2026 काउंसलिंग का राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। चयनित उम्मीदवारों को अब आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग की आखिरी तारीख नीचे जान सकते हैं।
विस्तार
AIIMS INI CET Round 2 Seat Allotment: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने आईएनआई सीईटी जनवरी 2026 काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने राउंड-2 काउंसलिंग में भाग लिया था, वे अब अपने अलॉट किए गए संस्थान और विषय/स्पेशलिटी की जानकारी देख सकते हैं।
सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसे उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
राउंड-2 में सीट मिलने पर क्या करना होगा?
राउंड-2 में सीट अलॉट होने वाले उम्मीदवारों को अपने अलॉट किए गए संस्थान में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। संस्थान में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है। एम्स की और से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार:
- विकल्प ए चुनने वाले उम्मीदवारों को सीट स्वीकार करनी होगी।
- सभी मूल दस्तावेज और उनकी एक सेट सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करनी होगी।
- वैकल्पिक रूप से उम्मीदवार 3 लाख रुपये तक का डिमांड ड्राफ्ट भी जमा कर सकते हैं:
- डीडी "AIIMS Main Grant Account" के पक्ष में
- भुगतान योग्य: State Bank of India, अंसारी नगर, नई दिल्ली
बेंचमार्क दिव्यांग्ता वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना
बेंचमार्क दिव्यांग्ता (PWBD) श्रेणी के वे उम्मीदवार जिन्हें नई या अपग्रेडेड सीट मिली है, उन्हें डिसएबिलिटी वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। यहां मेडिकल बोर्ड डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट की जांच करेगा।
- रिपोर्टिंग तारीख: 10 जनवरी 2026
- समय: सुबह 9:30 बजे
- स्थान: एम्स, नई दिल्ली
राउंड-2 सीट अलॉटमेंट से किन उम्मीदवारों को बाहर रखा गया?
एम्स के अनुसार, राउंड-2 की अलॉटमेंट लिस्ट में शामिल नहीं हैं:
- जिन्होंने राउंड-1 काउंसलिंग में भाग नहीं लिया
- जिन्हें राउंड-1 में सीट मिली थी लेकिन 24 दिसंबर 2025 तक कोई विकल्प नहीं चुना
- जिन्होंने पहले राउंड के बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं कीं
हालांकि, एम्स ने स्पष्ट किया है कि राउंड-2 में भाग लेने के बावजूद सीट न मिलने वाले उम्मीदवार, आगे होने वाले राउंड्स (ओपन राउंड सहित) के लिए स्वतः पात्र रहेंगे।
एम्स आईएनआई सीईटी राउंड-2 में रिपोर्टिंग के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
सीट अलॉट हुए उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज साथ लेकर रिपोर्ट करना होगा:- ऑफर लेटर
- सीट अलॉटमेंट स्लिप
- फाइनल रजिस्ट्रेशन स्लिप
- आईएनआई सीईटी एडमिट कार्ड
- एमबीबीएस/बीडीएस प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की मार्कशीट
- एमबीबीएस या बीडीएस डिग्री प्रमाणपत्र
- इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाणपत्र (31 जनवरी 2026 से पहले पूर्ण)
- एमसीआई/डीसीआई या राज्य मेडिकल/डेंटल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- जन्मतिथि प्रमाण (10वीं/12वीं/जन्म प्रमाणपत्र)
- लागू होने पर जाति प्रमाणपत्र
AIIMS INI CET Round 2 Seat Allotment Result Download: राउंड-2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर INI CET January 2026 Counselling लिंक पर क्लिक करें।
- Round-2 Seat Allotment Result विकल्प चुनें।
- स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी।
- अपना रोल नंबर और अलॉटेड संस्थान जांचें।
- पीडीएफ डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।