{"_id":"69616207f05e0bda93040f22","slug":"organized-gang-stealing-vehicles-kaithal-news-c-245-1-kht1005-143390-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: संगठित गिरोह कर रहा वाहन चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: संगठित गिरोह कर रहा वाहन चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कलायत। कलायत नगर में एक दुकान के सामने से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी होने की वारदात के बाद सीआईए टीम सक्रिय हो गई। वीरवार को सीआईए टीम ने रेलवे रोड पर स्थित करीब छह दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस चोरी के पीछे केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसमें एक महिला और दो युवक शामिल हैं।
दुकानदार रवि ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन कुछ दूरी पर उसके साथ एक महिला और एक अन्य युवक भी बाइक पर सवार होकर साथ चलते नजर आए। रवि के अनुसार, इसी गिरोह ने बुधवार को नरवाना बस स्टैंड के पास स्थित शिव मंदिर से भी एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी की थी। दोनों घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज का मिलान करने पर वही तिकड़ी (एक महिला और दो युवक) दिखाई दे रही है।
इससे आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।
पुलिस और सीआईए की संयुक्त जांच तेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस और सीआईए की टीमें संयुक्त रूप से चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं। थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के हुलिए की पहचान की जा रही है।
Trending Videos
कलायत। कलायत नगर में एक दुकान के सामने से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी होने की वारदात के बाद सीआईए टीम सक्रिय हो गई। वीरवार को सीआईए टीम ने रेलवे रोड पर स्थित करीब छह दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस चोरी के पीछे केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसमें एक महिला और दो युवक शामिल हैं।
दुकानदार रवि ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन कुछ दूरी पर उसके साथ एक महिला और एक अन्य युवक भी बाइक पर सवार होकर साथ चलते नजर आए। रवि के अनुसार, इसी गिरोह ने बुधवार को नरवाना बस स्टैंड के पास स्थित शिव मंदिर से भी एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी की थी। दोनों घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज का मिलान करने पर वही तिकड़ी (एक महिला और दो युवक) दिखाई दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह आसपास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।
पुलिस और सीआईए की संयुक्त जांच तेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस और सीआईए की टीमें संयुक्त रूप से चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं। थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के हुलिए की पहचान की जा रही है।