{"_id":"69616371237051f80c0395cf","slug":"7468-applications-received-in-pmay-20-scrutiny-started-kaithal-news-c-18-1-knl1004-820513-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: पीएमएवाई 2.0 में 7468 आवेदन, शुरू की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: पीएमएवाई 2.0 में 7468 आवेदन, शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का लाभ लेने के लिए जिले भर में 7468 आवेदन जमा हुए हैं। योजना के लिए कितने आवेदक वास्तव में पात्र हैं, यह पता लगाने के लिए निकाय की टीमों ने सर्वे शुरू कर दिया है। टीमें घर-घर जाकर मौके का मुआयना करेंगी और नियमानुसार पात्रता जांच करेंगी। जिन आवेदकों को पात्र नहीं पाया जाएगा, उन्हें सूची से बाहर किया जाएगा।
पीएमएवाई-1 में सीवन को लाभ नहीं मिला था ः पीएमएवाई-1 में जिले के पात्र लोगों को कुल 78 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी। इस दौरान कुल 4880 पात्रों में से पहली किस्त 3398, दूसरी किस्त 3141 और तीसरी किस्त 2852 लोगों को दी गई। हालांकि सीवन नगर पालिका के लोग पहले चरण में योजना का लाभ नहीं ले सके क्योंकि उस समय नगर पालिका अस्तित्व में नहीं थी।
पीएमएवाई 2.0 में सीवन नगर पालिका को भी शामिल किया गया है, जिससे यहां के आर्थिक रूप से कमजोर लोग अब लाभान्वित होंगे।
कुछ लोगों ने पैसे लेकर मकान नहीं बनाए ः निकाय टीमों ने यह भी सर्वे किया कि जिन लोगों ने सरकारी योजना का लाभ लिया, उन्होंने अपने मकान बनाए या नहीं। इस दौरान जांच में 257 ऐसे लोग सामने आए, जिन्होंने योजना की धनराशि ली लेकिन नियमानुसार इसका उपयोग नहीं किया। इन पात्र लोगों को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के बाद आगे की कार्रवाई मुख्यालय के निर्देशानुसार तय की जाएगी।
आवेदनों का वितरण
कैथल नगर परिषद
1934
पूंडरी
738
चीका
571
कलायत
1149
राजौंद
1609
सीवन
1467
n
योजना के तहत पात्र लोगों को मकान बनाने के लिए 1 लाख या 1.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
पीएमएवाई 2.0 के लिए हर निकाय स्तर पर सर्वे शुरू कर दिया गया है। कुल 7468 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस बार सीवन नगर पालिका एरिया के लोग भी योजना में शामिल होंगे। वहीं, जिन लोगों ने योजना का लाभ लेकर नियमानुसार राशि का उपयोग नहीं किया, उनके नोटिस तैयार किए जा रहे हैं। मुख्यालय के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-अनीता, एमआईएस विशेषज्ञ
Trending Videos
कैथल। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का लाभ लेने के लिए जिले भर में 7468 आवेदन जमा हुए हैं। योजना के लिए कितने आवेदक वास्तव में पात्र हैं, यह पता लगाने के लिए निकाय की टीमों ने सर्वे शुरू कर दिया है। टीमें घर-घर जाकर मौके का मुआयना करेंगी और नियमानुसार पात्रता जांच करेंगी। जिन आवेदकों को पात्र नहीं पाया जाएगा, उन्हें सूची से बाहर किया जाएगा।
पीएमएवाई-1 में सीवन को लाभ नहीं मिला था ः पीएमएवाई-1 में जिले के पात्र लोगों को कुल 78 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी। इस दौरान कुल 4880 पात्रों में से पहली किस्त 3398, दूसरी किस्त 3141 और तीसरी किस्त 2852 लोगों को दी गई। हालांकि सीवन नगर पालिका के लोग पहले चरण में योजना का लाभ नहीं ले सके क्योंकि उस समय नगर पालिका अस्तित्व में नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएमएवाई 2.0 में सीवन नगर पालिका को भी शामिल किया गया है, जिससे यहां के आर्थिक रूप से कमजोर लोग अब लाभान्वित होंगे।
कुछ लोगों ने पैसे लेकर मकान नहीं बनाए ः निकाय टीमों ने यह भी सर्वे किया कि जिन लोगों ने सरकारी योजना का लाभ लिया, उन्होंने अपने मकान बनाए या नहीं। इस दौरान जांच में 257 ऐसे लोग सामने आए, जिन्होंने योजना की धनराशि ली लेकिन नियमानुसार इसका उपयोग नहीं किया। इन पात्र लोगों को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के बाद आगे की कार्रवाई मुख्यालय के निर्देशानुसार तय की जाएगी।
आवेदनों का वितरण
कैथल नगर परिषद
1934
पूंडरी
738
चीका
571
कलायत
1149
राजौंद
1609
सीवन
1467
n
योजना के तहत पात्र लोगों को मकान बनाने के लिए 1 लाख या 1.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
पीएमएवाई 2.0 के लिए हर निकाय स्तर पर सर्वे शुरू कर दिया गया है। कुल 7468 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस बार सीवन नगर पालिका एरिया के लोग भी योजना में शामिल होंगे। वहीं, जिन लोगों ने योजना का लाभ लेकर नियमानुसार राशि का उपयोग नहीं किया, उनके नोटिस तैयार किए जा रहे हैं। मुख्यालय के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-अनीता, एमआईएस विशेषज्ञ