NEET UG Syllabus: नीट यूजी 2026 का सिलेबस तय; फिजिक्स-केमिस्ट्री और बायोलॉजी से कोई चैप्टर नहीं हटाया गया
NEET UG Syllabus 2026: नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी 2026 का सिलेबस फाइनल कर दिया है। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कोई बदलाव या चैप्टर नहीं हटाया गया है। सिलेबस नीचे उपलब्ध है। परीक्षा एनसीईआरटी आधारित होगी और रजिस्ट्रेशन फरवरी 2026 में संभावित है।
विस्तार
NEET UG 2026 Syllabus: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नीट यूजी 2026 के लिए सिलेबस को अंतिम रूप दे दिया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों विषयों से कोई भी अध्याय नहीं हटाया गया है।
अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) ने स्पष्ट किया है कि यह अपडेटेड सिलेबस नीट यूजी 2026 की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा पर लागू होगा।
आधिकारिक नोटिस में क्या कहा गया?
"Updated syllabus for NEET UG 2026" शीर्षक से जारी आधिकारिक नोटिस में एनएमसी ने बताया कि नीट यूजी 2026 का अपडेटेड सिलेबस अब आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर उपलब्ध है। यह सिलेबस शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए स्टडी मटीरियल तैयार करने और परीक्षा की तैयारी के उद्देश्य से जारी किया गया है।
नीट यूजी 2025 और 2026 के सिलेबस में कोई बड़ा बदलाव नहीं
नीट यूजी 2025 और 2026 के सिलेबस की तुलना करने पर यह साफ है कि:
- किसी भी विषय से कोई प्रमुख टॉपिक या चैप्टर हटाया नहीं गया है
- सिलेबस की संरचना पहले जैसी ही बनी हुई है
नीट यूजी 2026 का प्रश्न पत्र मुख्य रूप से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पर आधारित होगा, जो एनसीईआरटी सिलेबस के अनुसार रहेगा। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी विशेष किताब या प्रकाशन की सिफारिश नहीं करती है।
सिलेबस नोटिस देखें...
नीट यूजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा?
पिछले वर्षों के ट्रेंड के अनुसार, नीट यूजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। वहीं, नीट यूजी परीक्षा तिथि 2026 की घोषणा एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर करेगा।
NEET UG Syllabus 2026: नीट यूजी के विषयवार टॉपिक्स
NEET UG 2026 Physics Syllabus: नीट यूजी फिजिक्स का सिलेबस- भौतिकी और मापन (Physics and Measurements)
- गति विज्ञान (Kinematics)
- गति के नियम (Laws of Motion)
- कार्य, ऊर्जा और शक्ति (Work, Energy and Power)
- घूर्णन गति (Rotational Motion)
- गुरुत्वाकर्षण (Gravitation)
- ठोस और द्रव के गुण (Properties of Solids and Liquids)
- ऊष्मागतिकी (Thermodynamics)
- गैसों का गतिज सिद्धांत (Kinetic Theory of Gases)
- दोलन और तरंगें (Oscillations and Waves)
- स्थिर वैद्युत (Electrostatics)
- धारा विद्युत (Current Electricity)
- धारा के चुंबकीय प्रभाव और चुंबकत्व (Magnetic Effects of Current and Magnetism)
- वैद्युत चुंबकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा (Electromagnetic Induction and Alternating Currents)
- वैद्युत चुंबकीय तरंगें (Electromagnetic Waves)
- प्रकाशिकी (Optics)
- पदार्थ और विकिरण की द्वैध प्रकृति (Dual Nature of Matter and Radiation)
- परमाणु और नाभिक (Atoms and Nuclei)
- इलेक्ट्रॉनिक युक्तियां (Electronic Devices)
- प्रायोगिक कौशल (Experimental Skills)
NEET UG 2026 Chemistry Syllabus: नीट यूजी केमिस्ट्री का सिलेबस
भौतिक रसायन (Physical Chemistry)
- रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएं (Some Basic Concepts of Chemistry)
- परमाणु संरचना (Atomic Structure)
- रासायनिक बंधन और आणविक संरचना (Chemical Bonding and Molecular Structure)
- रासायनिक ऊष्मागतिकी (Chemical Thermodynamics)
- विलयन (Solutions)
- साम्यावस्था (Equilibrium)
- ऑक्सीकरण-अपचयन अभिक्रिया और विद्युत रसायन (Redox Reaction and Electrochemistry)
- रासायनिक अभिक्रियाओं की गति (Chemical Kinetics)
अकार्बनिक रसायन (Inorganic Chemistry)
- तत्वों का वर्गीकरण और गुणों की आवर्तिता (Classification of Elements and Periodicity in Properties)
- पी-ब्लॉक तत्व (P-Block Elements)
- डी और एफ ब्लॉक तत्व (d- and f- Block Elements)
- समन्वय यौगिक (Coordination Compounds)
कार्बनिक रसायन (Organic Chemistry)
- कार्बनिक यौगिकों का शुद्धिकरण और लक्षण निर्धारण (Purification and Characterisation of Organic Compounds)
- कार्बनिक रसायन की कुछ मूल अवधारणाएं (Some Basic Principles of Organic Chemistry)
- हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons)
- हैलोजन युक्त कार्बनिक यौगिक (Organic Compounds Containing Halogens)
- ऑक्सीजन युक्त कार्बनिक यौगिक (Organic Compounds Containing Oxygen)
- नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक (Organic Compounds Containing Nitrogen)
- जैव-अणु (Biomolecules)
- प्रायोगिक रसायन से संबंधित सिद्धांत (Principles Related to Practical Chemistry)
NEET UG 2026 Bio Syllabus: नीट यूजी बायोलॉजी का सिलेबस
कक्षा 11 के टॉपिक्स
- जीव जगत में विविधता (Diversity in the Living World)
- पादप और प्राणियों में संरचनात्मक संगठन (Structural Organisation in Animals and Plants)
- कोशिका की संरचना और कार्य (Cell Structure and Function)
- पादप शरीर क्रिया विज्ञान (Plant Physiology)
- मानव शरीर क्रिया विज्ञान (Human Physiology)
कक्षा 12 के टॉपिक्स
- प्रजनन (Reproduction)
- आनुवंशिकी और विकास (Genetics and Evolution)
- जीव विज्ञान और मानव कल्याण (Biology and Human Welfare)
- जैव प्रौद्योगिकी और उसके अनुप्रयोग (Biotechnology and its Applications)
- पारिस्थितिकी और पर्यावरण (Ecology and Environment)