{"_id":"694bcf20e4bb0b1aa00a3efa","slug":"a-resolution-to-ban-alcohol-was-passed-in-manpur-village-uttarkashi-news-c-54-uki1002-116847-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: मानपुर गांव में हुआ शराब प्रतिबंध करने का प्रस्ताव पारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: मानपुर गांव में हुआ शराब प्रतिबंध करने का प्रस्ताव पारित
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Wed, 24 Dec 2025 05:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नियमों के उल्लंघन करने वाले पर 21000 हजार का लगाया जाएगा जुर्माना
उत्तरकाशी। जनपद में शराब प्रतिबंध को लेकर कई गांव आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में अब भटवाड़ी ब्लॉक मानपुर गांव के ग्रामीणों ने खुली बैठक में प्रस्ताव पारित कर गांव में शराब प्रतिबंध करने का निर्णय लिया है। प्रस्ताव के तहत ग्राम पंचायत मांगलिक और वैवाहिक कार्यक्रम सहित ग्राम सभा में शराब की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति पर 21,000 हजार रुपये तक का जुर्माना तय किया है।
बीते सोमवार को ग्राम प्रधान मानपुर शंकर प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित हुई। इसमें सर्व सहमति से पंचायत क्षेत्र में शराब के सेवन और बिक्री से उत्पन्न सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई। ग्राम सभा में शांति, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत मानपुर को नशामुक्त घोषित करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर सभी ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव पारित कर गांव में होने वाले मांगलिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम में शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया। साथ ही 21 हजार जुर्माना तय किया। वहीं, उक्त व्यक्ति के घर पर कोई भी ग्रामीण शामिल नही होगा। इस क्षेत्र पंचायत सदस्य साजन कोहली, चंद्रशेखर भट्ट, मंगल राणा, दिवाकर दीपक भंडारी, किशन लाल, राजेश विश्वकर्मा, रमेश भट्ट सहित महिला मंगल दल, युवक मंगल दल एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Trending Videos
उत्तरकाशी। जनपद में शराब प्रतिबंध को लेकर कई गांव आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में अब भटवाड़ी ब्लॉक मानपुर गांव के ग्रामीणों ने खुली बैठक में प्रस्ताव पारित कर गांव में शराब प्रतिबंध करने का निर्णय लिया है। प्रस्ताव के तहत ग्राम पंचायत मांगलिक और वैवाहिक कार्यक्रम सहित ग्राम सभा में शराब की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति पर 21,000 हजार रुपये तक का जुर्माना तय किया है।
बीते सोमवार को ग्राम प्रधान मानपुर शंकर प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित हुई। इसमें सर्व सहमति से पंचायत क्षेत्र में शराब के सेवन और बिक्री से उत्पन्न सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई। ग्राम सभा में शांति, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत मानपुर को नशामुक्त घोषित करने का निर्णय लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर सभी ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त प्रस्ताव पारित कर गांव में होने वाले मांगलिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम में शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया। साथ ही 21 हजार जुर्माना तय किया। वहीं, उक्त व्यक्ति के घर पर कोई भी ग्रामीण शामिल नही होगा। इस क्षेत्र पंचायत सदस्य साजन कोहली, चंद्रशेखर भट्ट, मंगल राणा, दिवाकर दीपक भंडारी, किशन लाल, राजेश विश्वकर्मा, रमेश भट्ट सहित महिला मंगल दल, युवक मंगल दल एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X