सब्सक्राइब करें

School Holiday: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में स्कूलों की छुट्टी; जानें क्रिसमस पर कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 24 Dec 2025 04:16 PM IST
सार

Christmas School Holiday 2025: क्रिसमस के अवसर पर देशभर के स्कूलों में छुट्टियों का दौर शुरू हो गया है। यूपी, बिहार और कई अन्य राज्यों के विद्यार्थी इस सर्दियों में कुछ दिन अपने परिवार के साथ मनाने का आनंद लेंगे। आइए जानते हैं कि किन राज्यों में स्कूल क्रिसमस के दिन बंद रहेंगे और छुट्टियों का शेड्यूल क्या है।

विज्ञापन
Christmas Holiday 2025: Schools to Remain Closed in UP, Bihar and Other States, Check Details
school holiday - फोटो : अमर उजाला

Christmas 2025 School Holiday: क्रिसमस का त्योहार बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए खुशियां और सुकून लेकर आता है। साल 2025 के अंत में मनाया जाने वाला क्रिसमस (25 दिसंबर) देशभर के स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में छुट्टियों का माहौल बना रहा है। कई राज्यों में विंटर वेकेशन की शुरुआत हो चुकी है, जबकि कुछ राज्यों में इस खास दिन को लेकर स्कूलों में विशेष कार्यक्रम और समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। 



ऐसे में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच यह जानने की उत्सुकता बनी हुई है कि किन राज्यों में क्रिसमस डे पर स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

Trending Videos
Christmas Holiday 2025: Schools to Remain Closed in UP, Bihar and Other States, Check Details
स्कूल की छुट्टी (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Frepik.com

उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आशा चौधरी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को भी पूर्ण अवकाश रहेगा। इससे पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस और 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर पहले से ही छुट्टी घोषित की जा चुकी है। वहीं 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण भी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे में छात्रों को लगातार कई दिनों की छुट्टी मिलेगी और अब स्कूल 29 दिसंबर से पुनः खुलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Christmas Holiday 2025: Schools to Remain Closed in UP, Bihar and Other States, Check Details
(सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock

बिहार

बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। इसी के चलते राज्य के कई जिलों में स्कूल पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं, जबकि कुछ जिलों में बदली हुई समय-सारिणी (नई टाइमिंग) के साथ स्कूल संचालित किए जा रहे हैं।

छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 26 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

Christmas Holiday 2025: Schools to Remain Closed in UP, Bihar and Other States, Check Details
छुट्टी - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

हरियाणा

हरियाणा सरकार के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी स्कूलों में 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक विंटर वेकेशन रहेगा। इसके बाद 16 जनवरी 2026 से सभी विद्यालय पहले की तरह नियमित रूप से खुल जाएंगे।

विज्ञापन
Christmas Holiday 2025: Schools to Remain Closed in UP, Bihar and Other States, Check Details
स्कूल की छुट्टी (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Frepik.com

पंजाब

पंजाब सरकार ने बदले हुए मौसम और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के लिए लंबी सर्दियों की छुट्टियों का एलान किया है। राज्य में दिसंबर महीने के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इसके तहत 24 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे, जिससे छात्रों को कुल 8 दिनों की छुट्टी मिलेगी। प्रशासन के अनुसार, मौसम और तापमान की स्थिति को देखते हुए इस अवकाश की अवधि को आगे बढ़ाया भी जा सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed