NIOS BEd Bridge Course 2025: एनआईओएस ने ब्रिज कोर्स के लिए पंजीकरण करने की तारीख बढ़ाई, 19 जनवरी तक मिला मौका
NIOS Bridge Course 2025: एनआईओएस ने प्राइमरी टीचर एजुकेशन के 6 महीने के ब्रिज कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 19 जनवरी 2026 कर दी है। यह कोर्स 2018 से 2023 के बीच बीएड के आधार पर नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए अनिवार्य है।
विस्तार
NIOS Bridge Course 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने प्राइमरी टीचर एजुकेशन के लिए 6 महीने के सर्टिफिकेट ब्रिज कोर्स के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी इस कोर्स के लिए 19 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार अब तक फॉर्म नहीं भर पाए थे, उनके लिए यह एक और मौका है।
यह ब्रिज कोर्स उन शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है, जिनके पास पहले से बीएड की डिग्री है और जो प्राथमिक स्तर पर पढ़ाना जारी रखना चाहते हैं। इस कोर्स का उद्देश्य शिक्षकों का प्रोफेशनल डेवलपमेंट करना है।
किन शिक्षकों के लिए अनिवार्य है यह कोर्स
इस कोर्स को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने शिक्षा मंत्रालय के तहत डिजाइन किया है और इसकी निगरानी भी वही करेगी। यह कोर्स उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य है, जिनकी नियुक्ति 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच केवल बीएड योग्यता के आधार पर हुई थी।
निर्धारित समय सीमा के भीतर कोर्स पूरा नहीं करने पर ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति रद्द हो सकती है। हालांकि, जो उम्मीदवार नई नियुक्ति या भविष्य में शिक्षक पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन पर यह नियम लागू नहीं हो सकता है।
अब तक का रजिस्ट्रेशन स्टेटस
अब तक इस कोर्स के लिए कुल 66,331 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
- 62,244 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी है
- 4,087 उम्मीदवारों की फीस अभी लंबित है
रजिस्ट्रेशन कराने वालों में 36,551 पुरुष शिक्षक, 29,774 महिला शिक्षक और 6 थर्ड जेंडर श्रेणी के शिक्षक शामिल हैं।
एनआईओएस ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें
योग्य शिक्षक नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bridge.nios.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर मौजूद “Enroll Now” टैब पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देश ध्यान से पढ़ें और Proceed पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर अपनी बेसिक डिटेल्स सही-सही भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जानकारी दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए निर्धारित फीस का भुगतान करें।
- अंत में रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन स्लिप डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
उम्मीदवार एनआईओएस ब्रिज कोर्स 2025 के लिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, आधिकारिक नोटिस भी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।