सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   West Bengal NEET PG Counselling 2025 Round 2 Result Declared, 839 MD-MS Seats Allotted

WB NEET PG Counselling 2025: पश्चिम बंगाल नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का आवंटन जारी, 839 को मिली सीट

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 24 Dec 2025 07:04 PM IST
सार

West Bengal NEET PG Counselling 2025: पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे चरण का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। दूसरे चरण की काउंसलिंग में कुल 839 उम्मीदवारों को एमडी और एमएस पाठ्यक्रमों में सीटें आवंटित की गई हैं।
 

विज्ञापन
West Bengal NEET PG Counselling 2025 Round 2 Result Declared, 839 MD-MS Seats Allotted
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

West Bengal NEET PG Counselling 2025: पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (WBMCC) ने स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे चरण का सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम एमडी (Doctor of Medicine) और एमएस (Master of Surgery) कोर्स में दाखिले के लिए जारी किया गया है।

Trending Videos


जिन उम्मीदवारों ने दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लिया था, वे अपना सीट आवंटन परिणाम wbmcc.nic.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग में कुल 839 उम्मीदवारों को एमडी और एमएस पाठ्यक्रमों में सीटें आवंटित की गई हैं। इनमें तीन एनआरआई उम्मीदवार भी शामिल हैं। सीट आवंटन उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों और उनकी मेरिट के आधार पर किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रिपोर्टिंग की तारीख

पश्चिम बंगाल नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल 2025 के अनुसार, दूसरे राउंड में जिन उम्मीदवारों को सीट मिली है, उन्हें 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 के बीच संबंधित कॉलेज या संस्थान में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। तय समय सीमा में रिपोर्ट न करने पर उम्मीदवार की सीट रद्द की जा सकती है।

पसंदीदा कोर्स

दूसरे राउंड की काउंसलिंग में उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा पसंद जनरल मेडिसिन (MD) और ऑर्थोपेडिक्स (MS) जैसे कोर्स रहे। इन ब्रांचों में सीटों की मांग सबसे अधिक देखने को मिली।

कोटा के अनुसार सीट आवंटन

सीट आवंटन परिणामों के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों में से 556 उम्मीदवारों को ओपन कोटा, 148 उम्मीदवारों को प्राइवेट मैनेजमेंट कोटा और 132 उम्मीदवारों को सेवारत (In-service) कोटा के तहत प्रवेश दिया गया है।

दस्तावेज सत्यापन के लिए जरूरी कागजात

रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे-

  • वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • नीट पीजी स्कोरकार्ड
  • नीट पीजी एडमिट कार्ड
  • सीट आवंटन पत्र
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • राज्य निवास प्रमाण पत्र
  • आरक्षण या श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

तीसरे राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल

पश्चिम बंगाल नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के तीसरे चरण के कार्यक्रम के अनुसार,

  • रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर 2025 से शुरू होगा
  • उम्मीदवार 2 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे
  • तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट और सीट मैट्रिक्स 7 जनवरी को जारी की जाएगी
  • जबकि सीट आवंटन परिणाम 14 जनवरी 2026 को घोषित किए जाएंगे

West Bengal NEET PG Seat Allotment 2025: ऐसे चेक करें सीट आवंटन परिणाम

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से दूसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं-

  • सबसे पहले पश्चिम बंगाल एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए "PG Medical" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब "Seat Allotment Result Round 2" विकल्प चुनें।
  • West Bengal NEET PG Round 2 Seat Allotment 2025 का पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed