सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   IGNOU January Session Admissions Begin, Apply Before Deadline

IGNOU Online Courses Admission: इग्नू में ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक भरें फॉर्म

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 25 Dec 2025 10:06 AM IST
सार

IGNOU Online Courses: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IGNOU Online Courses Admission 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी सत्र 2026 के लिए ऑनलाइन कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन कोर्सेज में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

Trending Videos

अपार आईडी अनिवार्य

IGNOU के ऑनलाइन कोर्सेज में आवेदन करने के लिए APAAR ID (अपार आईडी) होना अनिवार्य है। बिना अपार आईडी के कोई भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेगा। आवेदन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को अपार आईडी से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

समझें शुल्क वापसी के नियम

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थियों के पास आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी उपलब्ध होना अनिवार्य है। इसमें 100 KB से कम साइज की हालिया फोटोग्राफ, 100 KB से कम साइज का हस्ताक्षर, संबंधित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की 200 KB से कम स्कैन कॉपी शामिल है। इसके अतिरिक्त, यदि अभ्यर्थी के पास अनुभव प्रमाण पत्र हो तो उसकी 200 KB से कम स्कैन कॉपी तथा SC/ST/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए श्रेणी प्रमाण पत्र की 200 KB से कम स्कैन कॉपी भी आवश्यक होगी।

पंजीकरण शुल्क, प्रवेश रद्दीकरण और शुल्क वापसी (Refund) से संबंधित नियमों के अनुसार पंजीकरण शुल्क (Registration Fee) किसी भी स्थिति में वापसी योग्य नहीं है। हालांकि, यदि प्रवेश की पुष्टि से पहले अभ्यर्थी द्वारा जमा किया गया अन्य शुल्क है, तो उसे निर्धारित नियमों के अंतर्गत वापस कर दिया जाएगा।

IGNOU Online Courses: आवेदन करने के स्टेप्स

  • सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए New Registration / Register लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें।
  • लॉगिन करने के बाद इच्छित ऑनलाइन कोर्स का चयन करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • निर्धारित साइज में आवश्यक दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र आदि) अपलोड करें।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट या पीडीएफ भविष्य के लिए अपने पास रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed