{"_id":"694d00d24f12b6ce6c013850","slug":"magh-mela-two-special-trains-will-run-from-jhunsi-to-gorakhpur-railways-has-started-preparations-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"माघ मेला : झूंसी से गोरखपुर के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
माघ मेला : झूंसी से गोरखपुर के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की तैयारी
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:46 PM IST
सार
माघ मेले के दौरान गोरखपुर रूट पर दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गोरखपुर से झूंसी के लिए गाड़ी (संख्या 05002) का संचालन 01, 03, 13, 15, 16, 18, 21, 23, 30 जनवरी, 01, 13 और 15 फरवरी, 2026 को और झूंसी से गाड़ी (संख्या 05001) का संचालन 2, 4, 14, 16, 17, 19, 22, 24, 31 जनवरी, 02, 14 और 16 फरवरी को होगा।
विज्ञापन
ट्रेन।
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
माघ मेले के दौरान गोरखपुर रूट पर दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गोरखपुर से झूंसी के लिए गाड़ी (संख्या 05002) का संचालन 01, 03, 13, 15, 16, 18, 21, 23, 30 जनवरी, 01, 13 और 15 फरवरी, 2026 को और झूंसी से गाड़ी (संख्या 05001) का संचालन 2, 4, 14, 16, 17, 19, 22, 24, 31 जनवरी, 02, 14 और 16 फरवरी को होगा। गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन की रवानगी रात 9:30 बजे होगी। सुबह 6:00 बजे इसका झूंसी स्टेशन पर आगमन होगा।
Trending Videos
इसी तरह झूंसी से इसकी रवानगी रात 10:30 बजे होगी जो अगली सुबह 6:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दोनों ही ओर से ट्रेन का ठहराव चौरीचौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर भटनी, सलेमपुर, बेलथरा रोड, मऊ, हंडिया खास आदि स्टेशनों पर होगा। ट्रेन में 15 कोच होंगे। वहीं, गोरखपुर से झूंसी के लिए एक अन्य स्पेशल ट्रेन (संख्या 05004) का संचालन 02, 14, 17, 22, 31 जनवरी और 14 फरवरी, 2026 को तथा झूंसी से गाड़ी (संख्या 05003) का संचालन 03, 15, 18, 23 जनवरी, 01 और 15 फरवरी को होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर से इसकी रवानगी रात 9:30 बजे और सुबह 6:00 बजे झूंसी पहुंचेगी। झूंसी से स्पेशल ट्रेन की रवानगी सुबह 7:45 बजे होगी जो शाम 4:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 22 कोच की इस ट्रेन में एसी थ्री के आठ, स्लीपर के छह, सामान्य श्रेणी के चार, एसी टू के दो और एसएलआर व जेनरेटर सह लगेजयान का एक-एक कोच रहेगा।
