सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Prayagraj Weather The afternoon in Sangam city was the coldest in the state

Prayagraj Weather : सूबे में सबसे सर्द रही संगमनगरी की दोपहरी, गलन से सुन्न हुए हाथ-पैर

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 25 Dec 2025 02:51 PM IST
सार

बुधवार की दोपहरी रात की अपेक्षा अधिक सर्द रही। दिनभर कोहरे की चादर में लिपटी संगमनगरी का दिन सूबे में सबसे ज्यादा सर्द रहा। यहां अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया।

विज्ञापन
Prayagraj Weather The afternoon in Sangam city was the coldest in the state
बुधवार रात कोहरे के कहर के कारण दृश्यता शून्य रही। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुधवार की दोपहरी रात की अपेक्षा अधिक सर्द रही। दिनभर कोहरे की चादर में लिपटी संगमनगरी का दिन सूबे में सबसे ज्यादा सर्द रहा। यहां अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। दिन और रात के तापमान में सिर्फ छह डिग्री का अंतर रहा। दिन में थोड़ी राहत रही लेकिन सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं से बढ़ी गलन की वजह से लोगों के हाथ-पैर की अंगुलियां ही नहीं, कान तक सुन्न हो गए। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों तक तापमान और कम होगा।

Trending Videos


कोहरे की वजह से सुबह दृश्यता शून्य थी। वाहन चालक हेड लाइट जलाकर धीरे-धीरे चलते रहे। दिनभर शहर में लोग अलाव के इर्द-गिर्द घेरे में बैठकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते रहे। सुबह से ही कोहरे व धुंध छाई रही। सर्द हवाओं की वजह से बढ़ी गलन ने लोगों की परेशानी बढ़ाई।दोपहर तीन बजे के बाद चंद मिनटों के लिए धूप दिखी पर वह बेहद कमजोर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन


मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भीषण सर्दी का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान है कि इस दौरान कोहरा छाया रहेगा और सर्द हवाओं की वजह से बढ़ी गलन परेशानी का कारण बनेगी। सुबह और रात के समय दृश्यता शून्य रह सकती है। इस दौरान अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने के आसार हैं।
मौसम विज्ञानी डॉ. शैलेश राय के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में और गिरावट संभावित है। इस दौरान कोहरा घना होने के साथ सर्द हवाएं गलन का कारण बनेंगी। बुधवार को प्रयागराज में दिन का तापमान प्रदेश में सबसे कम रहा।

शहर के आठों जोन में जले अलाव

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। डीएम ने बुधवार को अलाव जलवाने और रैन बसेरों में बिस्तर, पानी आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिए। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि 53 अस्थायी और सात स्थायी रैन बसेरे शहर में संचालित हैं। इसके अलावा सभी आठ जोनों में अलाव की व्यवस्था की जा रही है। बस स्टाॅप, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा, अस्पताल व प्रमुख चौराहों के पास अलाव जलवाए गए हैं। संवाद

सुबह-शाम सड़कों पर पसरा सन्नाटा

भीषण सर्दी की वजह से बुधवार सुबह 10 बजे से पहले और शाम पांच बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा नजर आया। सिविल लाइंस, नवाब यूसुफ रोड, एमजी मार्ग, बालसन चौराहा, जॉर्जटाउन व टैगोर टाउन सहित पुराने शहर की सड़कों पर भीड़ कम रही। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले।

सांस के रोगी सुबह घर न निकलें

एसआरएन अस्पताल के टीबी चेस्ट रोग विभाग के प्रो. डॉ. अमिताभ दास शुक्ला ने इस सर्द मौसम में सांस, बीपी व शुगर के रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने ऐसे मरीजों को सुबह घर से बाहर नहीं निकलने को कहा है। उनकी सलाह है कि घर पर ही व्यायाम करना बेहतर है। सिर पर टोपी पहनकर कान बंद करें और मोजे जरूर पहनें। ठंडे पेय पदार्थों से परहेज करें। पानी गुनगुना कर पीएं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed