Prayagraj Accident : सोरांव में गलत दिशा से जा रहे ट्रेलर ने रोडवेज बस और कार में मारी टक्कर, कई यात्री घायल
सोरांव इलाके में प्रयागराज-प्रतापगढ़ मार्ग पर गलत दिशा में दौड़ रहे ट्रेलर (ट्रक) ने रोडवेज बस और कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस पलट गया।
विस्तार
सोरांव इलाके के सरायबाजू गांव के निकट बृहस्पतिवार दोपहर प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे पर गलत लेन पर दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस सवार कई यात्री चोटहिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को खुलवाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
बृहस्पतिवार दोपहर प्रयागराज से सवारी लेकर अकबरपुर डिपो की बस प्रतापगढ़ की तरफ जा रही थी। ठीक उसी के आगे कार भी चल रही थी। कार व रोडवेज बस सोरांव थाना अंतर्गत सराय बाजू गांव के निकट प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे पर पहुंची ही थी। तभी सामने से गलत लेन पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर आ गया। धुंध व कोहरे के चलते कार व रोडवेज बस चालक कुछ समझ पाता तब तक ट्रेलर ने दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित हुई ट्रेलर तथा रोडवेज बस सड़क किनारे गड्ढे में जा पहुंची।
ट्रेलर की टक्कर के पश्चात कार क्षतिग्रस्त हो गई जिससे उसमें सवार प्रतापगढ़ के रहने वाले नियाजुल निशा, साजिद व गुनगुन निशा गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि रोडवेज बस सवार सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले राम सुमेर, रिचा यादव, रुचि यादव। जौनपुर के रहने वाले मो. आरिफ, अकबरपुर अंबेडकर नगर के दिनेश पटेल, गिरजा पति, सौम्य श्रीवास्तव समेत कुल तकरीबन एक दर्जन लोग चोटहिल हो गए। सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार व रोडवेज बस में फंसे सभी घायलों को निकलवाते हुए प्राथमिक उपचार के लिए सोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां पर डॉक्टर ने रोडवेज सवार घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार करने के पश्चात छोड़ दिया। जबकि कार सवार नियाजुल निशा, साजिद व गुनगुन निशा की हालत नाजुक देख तीनों को प्रयागराज स्थित एस आर एन अस्पताल भेज दिया।
