क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बुधवार की रात शहर के गिरजाघरों और मसीही समुदाय के लोगों के घरों में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की धूम रही।मध्य रात्रि में प्रभु यीशु के अवतरण के साथ ही चर्च की घंटियां गूंजीं और मोमबत्तियों की रोशनी से वातावरण अलौकिक हो उठा। चर्च परिसरों में प्रार्थना सभा के साथ गीत-संगीत, नाट्य प्रस्तुतियां और बॉन फायर का आयोजन किया गया।सिविल लाइंस स्थित ऑल सैंट्स कैथिड्रल चर्च में डायोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मॉरिस एडगर दान ने और इलाहाबाद डायोसिस के सेंट जोसेफ कैथिड्रेल में बिशप लुईस मस्क्रेहनस ने मिडनाइट सर्विस को संबोधित किया।
Happy Christmas : मिडनाइट सर्विस में बजीं चर्च की घंटियां, मोमबत्तियों की रोशनी से जगमगाए चर्च
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 25 Dec 2025 12:21 PM IST
सार
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बुधवार की रात शहर के गिरजाघरों और मसीही समुदाय के लोगों के घरों में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की धूम रही।मध्य रात्रि में प्रभु यीशु के अवतरण के साथ ही चर्च की घंटियां गूंजीं और मोमबत्तियों की रोशनी से वातावरण अलौकिक हो उठा।
विज्ञापन
