सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   Only one out of 10 graduates get a job, know the reason behind this-safalta

10 ग्रेजुएट युवाओं में सिर्फ एक को ही मिल पाती है जॉब, जानें क्या हैं इसके कारण

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Wed, 31 May 2023 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार

5 इंजीनियरिंग छात्रों में से एक, 4 एमबीए छात्रों में से एक और 10 ग्रेजुएट युवाओं में सिर्फ 1 ग्रेजुएट ही नौकरी योग्य पाया गया है। इंफोसिस फाउंडेशन चेयरमैन सुधा मूर्ति के एक बयान के अनुसार 85% इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री के बाद तुरंत नौकरी योग्य नहीं हो पाते। 
 

Only one out of 10 graduates get a job, know the reason behind this-safalta
निराश बैठी युवती - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

हाल ही में व्हीबॉक्स द्वारा किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि भारत में बड़ी संख्या में ग्रेजुएट बेरोजगार हैं। देश में हर वर्ष 1 करोड़ 30 लाख ग्रेजुएट नौकरियां ज्वाइन कर रहे हैं। जिनमें 5 इंजीनियरिंग छात्रों में से एक, 4 एमबीए छात्रों में से एक और 10 ग्रेजुएट युवाओं में सिर्फ 1 ग्रेजुएट ही नौकरी योग्य पाया गया है। इंफोसिस फाउंडेशन चेयरमैन सुधा मूर्ति के एक बयान के अनुसार 85% इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री के बाद तुरंत नौकरी योग्य नहीं हो पाते। हर नियोक्ता को उन्हें नौकरी देने से पहले ट्रेनिंग देनी पड़ती है।

Trending Videos

उधर सरकारी नौकरियों के लिए पिछले 8 वर्षों (2014-2022) में 22 करोड़ से ज्यादा आवेदन मिले थे जिनमें से केवल 0.3 प्रतिशत युवाओं को ही नौकरी मिल पायी। यह बात केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने पिछले वर्ष लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कही थी। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2022 की मानें तो इतनी बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं की बेरोजगारी मुख्य कारण डिजिटल स्किल्स की कमी होना है। अगर आप BA. B.Com, B.Sc, B.Tech ग्रेजुएट हैं और एक सम्मानित जॉब करना चाहते हैं, कोई ऑर्डिनरी जॉब आपके परिवार को पसंद नहीं है तो आपको डिजिटल स्किल जरूर सीखनी चाहिए। अब सवाल ये है कि आप डिजिटल स्किल सीखें कहां से। देश के 15 हजार से अधिक युवाओं को डिजिटली स्किल्ड कर चुके ऐडटेक संस्थान सफलता के बारे में बता रहे हैं। सफलता की 100 से अधिक हायरिंग पार्टनर्स कंपनियां यहां से स्किल्ड युवाओं को हाथो हाथ नौकरियां प्रदान कर रहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी सीखें 
बेसिक डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग 
सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम  
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक 

सफलता के प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 

  1. मास्टर डिजिटल मार्केटिंग : यदि आप देश विदेश की बड़ी कंपनियों में लाखों के पैकेज पर जॉब हासिल करना चाहते हैं तो सफलता का मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं ये कोर्स 100% जॉब गारंटी के साथ दे रहा है। 
  2. एडवांस डिजिटल मार्केटिंग : वहीं सफलता का एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स युवाओं को कारपोरेट वर्क कल्चर समझाने के लिए इंटर्नशिप मुहैया करा रहा है।
  3. सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम : इसके अलावा अगर आप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गुरुग्राम में रह रहे हैं तो सफलता का सुपर एडवांस डिजिटल मार्केटिंग क्लासरूम प्रोग्राम आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। सी-21 नोएडा सेक्टर 59 में आप इस कोर्से की क्लासेज ले सकते हैं।

इन कोर्सेज की मदद से आप सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, ई कॉमर्स मैनेजर, ई मेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, एसईओ एक्सपर्ट समेत दर्जनों प्रोफाइल्स पर जॉब हासिल कर सकते हैं। कोर्स की अधिक जानकारी के लिए आप अभी इस नंबर 9310414677 पर कॉल और इस नंबर पर 9310405008 व्हाट्सएप कर सकते हैं अथवा www.safalta.com पर विजिट कर सकते हैं।

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed