सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   World looking at India with great hope due to 'youth power': PM Modi

PM Modi Mann Ki Baat: भारत के विज्ञान और तकनीक ने पूरी दुनिया को किया प्रभावित: प्रधानमंत्री मोदी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 28 Dec 2025 02:31 PM IST
सार

PM Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति और विज्ञान, नवाचार व तकनीक के क्षेत्र में प्रगति के कारण पूरी दुनिया देश की तरफ बड़ी उम्मीदों और उत्साह के साथ देख रही है। उन्होंने बताया कि ये उपलब्धियां भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत और प्रेरक देश के रूप में पेश कर रही हैं।

विज्ञापन
World looking at India with great hope due to 'youth power': PM Modi
पीएम मोदी की 'मन की बात' - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि दुनिया भारत की तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रही है, खासकर इसकी युवा शक्ति के कारण।

Trending Videos


अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में मोदी ने यह भी कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया जाएगा, जिस दौरान 'युवा नेताओं का संवाद' भी आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा, “आज दुनिया भारत की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रही है। भारत में उम्मीद का सबसे बड़ा कारण हमारी युवा शक्ति है। विज्ञान के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों, नए नवाचारों और प्रौद्योगिकी के विस्तार ने दुनिया भर के देशों को बहुत प्रभावित किया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के उत्साह और योगदान पर जताई उम्मीद

मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं में हमेशा कुछ नया करने का जुनून होता है और वे उतने ही जागरूक भी होते हैं। उन्होंने कहा कि कई युवा अक्सर उनसे पूछते हैं कि वे राष्ट्र निर्माण में और कैसे योगदान दे सकते हैं और अपने विचार साझा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं की इस जिज्ञासा का जवाब 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' है, जिसका पहला संस्करण पिछले साल आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा, “अगले महीने की 12 तारीख को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया जाएगा। इस दिन 'युवा नेताओं का संवाद' भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें मैं निश्चित रूप से भाग लूंगा। इसमें हमारे युवा नवाचार, फिटनेस, स्टार्टअप और कृषि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। मैं इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन को बताया युवाओं का मंच  

प्रधानमंत्री ने आज कहा कि देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के नए अवसर मिल रहे हैं और कई ऐसे मंच विकसित किए जा रहे हैं जहां वे अपनी क्षमताओं और रुचियों के अनुसार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक मंच 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन' है, जो एक और माध्यम है जहां विचारों को क्रिया में बदला जाता है।

उन्होंने कहा, "स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का समापन इसी महीने हुआ। इस हैकाथॉन के दौरान छात्रों ने 80 से अधिक सरकारी विभागों की 270 से अधिक समस्याओं पर काम किया। छात्रों ने यातायात संबंधी समस्याओं जैसी वास्तविक जीवन की चुनौतियों से संबंधित समाधान प्रस्तुत किए।"

मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में युवाओं की भागीदारी और योगदान की सराहना की

मोदी ने कहा कि पिछले सात से आठ वर्षों में 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन' में 13 लाख से अधिक छात्रों और 6,000 से अधिक संस्थानों ने भाग लिया है।

उन्होंने कहा कि युवाओं ने सैकड़ों समस्याओं के सटीक समाधान भी प्रदान किए हैं और उन्होंने युवाओं से समय-समय पर आयोजित होने वाले इन हैकथॉन में भाग लेने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं ने वित्तीय धोखाधड़ी, डिजिटल गिरफ्तारी जैसी चुनौतियों के समाधान पर भी अपने विचार रखे और गांवों में डिजिटल बैंकिंग के लिए साइबर सुरक्षा ढांचे पर सुझाव दिए गए।

उन्होंने आगे कहा कि कई युवा कृषि क्षेत्र की चुनौतियों को हल करने में लगे रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed