सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CBSE Board:Board exam started for 38 lakh students on 7200 examination centers in the country-safalta

CBSE Board Exam : देश के 7200 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 38 लाख विद्यार्थियों के लिए बोर्ड एग्जाम शुरू

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Wed, 15 Feb 2023 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में आज से 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत हो गई है। जिसके लिए देश-विदेश से कुल 38 लाख 83 हजार 710 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

CBSE Board:Board exam started for 38 lakh students on 7200 examination centers in the country-safalta
cbse board exam 2022-23 - फोटो : AMAR UJALA
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में आज से 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत हो रही है। जिसके लिए देश-विदेश से कुल 38 लाख 83 हजार 710 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। सीबीएसई बोर्ड अकादमिक सत्र 2022-23 की इस बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा के एग्जाम 7250 केंद्रों पर आयोजित कराएगा। वहीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड ने 6759 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। अगर आप भी बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे हैं सफलता डॉट कॉम के सैंपल पेपर, मॉक टेस्ट, ई बुक और एग्जाम रेडी वीडियो कोर्स की मदद से बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। 

Trending Videos


इससे करें एग्जाम की तैयारी 
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 बॉयोलॉजी एग्जाम रेडी कोर्स हिंदी
विज्ञापन
विज्ञापन

सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा एग्जाम रेडी कोर्स (Biology)
कक्षा 12 गणित सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रेडी कोर्स 
कक्षा 10 हिंदी मीडियम एग्जाम रेडी कोर्स 

10वीं में 76 और 12वीं में 115 विषयों की होगी परीक्षा 

बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं कक्षा की परीक्षा 76 विषयों के लिए जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 115 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। बोर्ड देश के साथ साथ 26 अन्य देशों में भी इस परीक्षा का आयोजन करा रहा है। बोर्ड इस सत्र में कुल 191 विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा। 

विद्यार्थियों के लिए निर्देश 

  • परीक्षा में परीक्षार्थियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करना वर्जित है। 
  • छात्र संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड (ChatGPT) उपकरण भी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। 
  • नकल या अन्य प्रतिवंधित सामान के साथ पकड़े जाने पर छात्र के विरूद्ध कड़ा एक्शन लिया जाएगा। 
  • विद्यार्थियों को दिए गए परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा। 
  • बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा नहीं होगी। 
  • परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों को बोर्ड के तय नियमों का पालन करना होगा। 
  • परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का समय मिलेगा। 

परीक्षा को लेकर न लें तनाव, असहज होने पर काउंसलिंग का लें सहारा 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर 10वीं -12वीं छात्र परीक्षा को लेकर किसी प्रकार के तनाव में हैं तो वह 24 घंटे सातों दिन के लिए शुरू की गई काउंसिलिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी 1800118004 टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं। बोर्ड इस वर्ष परीक्षा को लेकर चिंतित विद्यार्थियों की काउंसिलिंग के लिए 84 प्रिंसिपल्स और काउंसलर्स की मदद ले रहा है।  

12वीं कक्षा की परीक्षाएं 

सीबीएसई बोर्ड द्वारा अकादमिक सत्र 2022-23 में 12वीं कक्षा की परीक्षा 20 फरवरी को हिंदी पेपर के साथ शुरू होगी और 5 अप्रैल को साइकोलॉजी पेपर के साथ समाप्त होगी। बोर्ड द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 12वीं कक्षा में 16 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। 

10वीं कक्षा की परीक्षाएं 

10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के साथ परीक्षा की शुरूआत होगी और 21 मार्च को 10वीं की परीक्षाएं समाप्त होंगी। बोर्ड द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 10वीं कक्षा में 18 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। 

सफलता स्टडी मटीरियल से हासिल करें बेहतर अंक 

सफलता डॉट कॉम के विषय आधारित वीडियो कोर्स के अलावा 10वीं 12वीं छात्र सफलता प्लेटफॉर्म से सभी विषयों की फ्री ई बुक भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही छात्रों को यहां अपनी तैयारी जांचने का भी मौका मिलेगा। छात्र सफलता के मॉक टेस्ट के जरिए बोर्ड एग्जाम में अपनी तैयारी का पता कर सकते हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed