सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   CBSE Warns Schools to Provide Class 11 Registration Numbers for JEE Mains 2026 After Complaints

JEE Main 2026: कक्षा 11वीं का पंजीकरण क्रमांक न मिलने की शिकायत, सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों दिए को सख्त निर्देश

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 06 Nov 2025 12:44 PM IST
सार

JEE Main Exam 2026: छात्रों और अभिभावकों की शिकायत के बाद सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि जेईई मेंस 2026 के लिए कक्षा 11वीं का पंजीकरण क्रमांक समय पर उपलब्ध कराया जाए।

विज्ञापन
CBSE Warns Schools to Provide Class 11 Registration Numbers for JEE Mains 2026 After Complaints
CBSE Board - फोटो : Official Website
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CBSE:  कक्षा 12वीं के छात्रों और उनके अभिभावकों ने जेईई मेन 2026 के आवेदन में कक्षा 11वीं का पंजीकरण क्रमांक न मिलने की शिकायत की है। इस पर राज्य शिक्षा बोर्ड ने मामले को गंभीरता से लिया है और स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे सभी योग्य छात्रों को पंजीकरण क्रमांक समय पर उपलब्ध कराएं। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट  cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

Trending Videos

बोर्ड ने स्कूलों को दोहराया निर्देश

बोर्ड ने 30 अक्तूबर 2025 को जारी तिथि-पत्रक के अनुसार कहा है कि जेईई (मुख्य) 2026 में आवेदन करने वाले सभी छात्रों को कक्षा 11वीं का पंजीकरण क्रमांक अनिवार्य रूप से देना होगा। बोर्ड ने स्कूलों से आग्रह किया है कि वे इस दिशा-निर्देश का पालन जरूर करें।

विज्ञापन
विज्ञापन


CBSE: 11 दिसंबर से शुरू होंगी सीबीएसई की प्री-बोर्ड परीक्षाएं, छात्रों को 15 मिनट पहले मिलेगा प्रश्न पत्र
 

छात्रों के आवेदन में न आए बाधा

शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, पंजीकरण क्रमांक न मिलने पर छात्रों के आवेदन में देरी या बाधा आ सकती है। ऐसे में बोर्ड ने स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी छात्रों को उनके पंजीकरण क्रमांक समय पर उपलब्ध कराया जाए, ताकि कोई छात्र परीक्षा में भाग लेने से वंचित न रहे।

बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि यह प्रक्रिया जेईई (मुख्य) 2026 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अनिवार्य है और स्कूलों को इसे तुरंत पूरा करना चाहिए।

CBSE Board Date Sheet 2026: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की ताजा डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 17 फरवरी से 10 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। पहले जारी अस्थाई डेटशीट में 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक निर्धारित थी, लेकिन अंतिम डेटशीट में कुछ परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है।

इसी तरह, सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा भी 17 फरवरी 2026 से शुरू होगी। पहली परीक्षाएं बायोटेक्नोलॉजी, आन्त्रप्रन्योरशिप और शॉर्टहैंड की होंगी। इसके अलावा, पहले 21 फरवरी को निर्धारित बिजनेस स्टडीज और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा अब ओटोमोटिव और फैशन स्टडीज के लिए होगी, और 23, 24, 25 फरवरी तथा 5, 6, 7, 17, 24, 28 मार्च की तिथियों में भी बदलाव किए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed