UP Board 10th Date Sheet: अंग्रेजी-विज्ञान और गणित के बीच सिर्फ एक-एक दिन का फासला, देखें 10वीं की पूरी डेटशीट
UP Board 10th Time Table 2026: यूपी बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को संपन्न होगी। मुख्य विषयों की परीक्षा के बीच एक-एक दिन का फासला है। होली पर छह दिनों की छुट्टी भी मिल रही है। पूरी डेटशीट खबर में नीचे उपलब्ध है।
विस्तार
UP Board Exam Dates 2026: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जो भी छात्र इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। डेटशीट के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। कुल 15 दिनों पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा और 12 मार्च को परीक्षा संपन्न होगी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की पूरी डेटशीट नीचे उपलब्ध है।
हाईस्कूल में 27,50,945 विद्यार्थी पंजीकृत
इस वर्ष हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा के लिए कुल 27 लाख 50 हजार 945 (27,50,945) परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 14 लाख से अधिक छात्र (14,38,682) और 13 लाख से अधिक छात्राएं (13,12,263) हैं। पिछले साल की तुलना में 2026 में हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या में 2,06,877 की कमी आई है। हालांकि, हाईस्कूल में छात्रों की संख्या में 18,780 की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 27,32,165 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बोर्ड परीक्षा डेटशीट लाइव अपडेट्स...
- बालक - 14,38,682
- बालिका - 13,12,263
- कुल परीक्षार्थी -27,50,945
पिछले वर्ष की तुलना में जल्दी जारी हुई डेटशीट
यूपी बोर्ड ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार करीब दो सप्ताह पहले डेटशीट जारी की है। पिछले वर्ष डेटशीट 18 नवंबर, 2024 को जारी की गई थी, वहीं इस बार 5 नवंबर, 2025 को जारी की गई है। पिछले वर्ष 24 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होकर 12 मार्च तक चली थीं। इस बार परीक्षा पिछले वर्ष की तुलना में छह दिन पहले यानी, 18 फरवरी से हो जाएंगी लेकिन संपन्न 12 मार्च को ही होंगी।
होली पर मिल रही 6 दिनों की छुट्टी
पिछले वर्ष होली से पहले परीक्षाएं खत्म हो गई थीं लेकिन इस बार होली का त्योहार परीक्षाओं के बीच पड़ रहा है। इससे एक से छह मार्च के बीच कोई पेपर नहीं रखा गया है। इससे इस वर्ष परीक्षाएं पिछले साल की तुलना में छह दिन अधिक चलेंगी। बोर्ड परीक्षा डेटशीट लाइव अपडेट्स...
मुख्य विषयों के बीच सिर्फ एक-एक दिन का गैप
हाईस्कूल की मुख्य परीक्षाओं के बीच में सिर्फ एक-एक दिन का गैप है। अंग्रेजी की परीक्षा 23 फरवरी को होगी। इसके एक दिन बाद यानी 25 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा होगी और विज्ञान के एक दिन बाद, यानी 27 फरवरी को गणित की परीक्षा होगी।
- 18 फरवरी - हिन्दी
- 19 फरवरी - कंप्यूटर
- 20 फरवरी - सामाजिक विज्ञान
- 21 फरवरी - गृहविज्ञान
- 23 फरवरी - अंग्रेजी
- 25 फरवरी - विज्ञान
- 27 फरवरी - गणित
- 28 फरवरी - संस्कृत
- 07 मार्च - वाणिज्य
- 09 मार्च - उर्दू
- 10 मार्च - चित्रकला
- 12 मार्च - कृषि
यूपी बोर्ड 10वीं की विस्तृत/पीडीएफ डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें...