सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Centre releases updated scholarship guidelines for SC students

Scholarship: एससी विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप के नए नियम जारी, छात्रवृत्ति में संस्थागत जवाबदेही सख्त

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 26 Nov 2025 04:21 PM IST
सार

Scholarship Guidelines: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 2024-25 के लिए टॉप क्लास स्कॉलरशिप योजना के अद्यतन दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें वित्तीय सहायता को मजबूत करने के साथ संस्थानों की जवाबदेही भी और सख्त की गई है।

विज्ञापन
Centre releases updated scholarship guidelines for SC students
छात्रवृत्ति (Scholarship) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Scholarship: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए ‘अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी छात्रवृत्ति योजना’ के लिए अद्यतन दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें वित्तीय सहायता का विस्तार किया गया है और संस्थागत जवाबदेही को कड़ा किया गया है।

Trending Videos


इस योजना का उद्देश्य भारत के प्रमुख संस्थानों में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पूर्ण ट्यूशन फीस को कवर करने और शैक्षणिक भत्ते प्रदान करके गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


संशोधित वित्तीय मानदंडों के तहत, केंद्र डीबीटी के माध्यम से छात्रों को पूरी ट्यूशन फीस और गैर-वापसी योग्य शुल्क सीधे हस्तांतरित करेगा, जो निजी संस्थानों के लिए प्रति वर्ष 2 लाख रुपये तक सीमित है।

शैक्षणिक भत्ता और पात्रता मानदंड

छात्रों को पहले वर्ष में 86,000 रुपये और बाद के वर्षों में 41,000 रुपये का शैक्षणिक भत्ता भी मिलेगा, जिससे उन्हें रहने-खाने, किताबें और लैपटॉप खरीदने में मदद मिलेगी। लाभार्थियों को अन्य केंद्रीय या राज्य योजनाओं के तहत इसी तरह की छात्रवृत्ति प्राप्त करने से रोक दिया जाएगा।


यह छात्रवृत्ति 8 लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को मिलेगी, जो आईआईटी, आईआईएम, एम्स, एनआईटी, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, निफ्ट, एनआईडी, आईएचएम और अन्य मान्यता प्राप्त कॉलेजों सहित अधिसूचित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करते हैं। केवल नए प्रवेश लेने वाले प्रथम वर्ष के छात्र ही नई छात्रवृत्ति के लिए योग्य होंगे। नवीनीकरण यानी रिन्यूअल छात्रवृत्ति, छात्र के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर पूरे कोर्स के लिए जारी रहेगी।

SC महिला छात्रों को मिलेगा 30% स्लॉट

मंत्रालय ने 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए योजना की कुल 21,500 स्लॉट की सीमा में से 2024-25 के लिए कुल छात्रवृत्ति को 4,400 नए स्लॉट तक सीमित कर दिया है।

आवंटित स्लॉट में से 30% पात्र अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए आरक्षित होंगे, तथा यदि पर्याप्त संख्या में महिला अभ्यर्थी उपलब्ध न हों तो संस्थानों को अप्रयुक्त छात्राओं के स्लॉट को लड़कों से भरने के लिए अधिकृत किया जाएगा।

संस्थाओं को जाति और आय प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करने, अपने विवरण-पत्र में योजना का प्रचार करने, तथा ब्रिज कोर्स या मार्गदर्शन के माध्यम से कमजोर छात्रों को सहायता देने सहित शैक्षणिक प्रदर्शन की निगरानी करने का कार्य सौंपा गया है।

छात्रवृत्ति नियमों का पालन अनिवार्य

दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों को अधिसूचना रद्द किए जाने का खतरा है, हालांकि मौजूदा लाभार्थियों को तब तक धन मिलता रहेगा जब तक वे अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर लेते।

मंत्रालय ने सामाजिक लेखा परीक्षा, संचालन समिति द्वारा कड़ी निगरानी, तथा लगातार तीन वर्षों तक आवेदन न करने वाले या अनिवार्य AISHE (उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण) कोड या राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर KYC अनुपालन न करने वाले संस्थानों को हटाने के प्रावधान भी पेश किए हैं।

इस योजना का लाभ एक ही परिवार के दो से अधिक भाई-बहनों को नहीं मिलेगा, तथा चयन के बाद संस्थान बदलने वाले किसी भी छात्र की पात्रता समाप्त हो जाएगी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed