JEE Main 2026: जेईई मेन आवेदन पत्र में किन विवरणों को कर सकेंगे संपादित? सिर्फ इन डिटेल्स में बदलाव की अनुमति
JEE Main 2026 Correction: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से जेईई मेन 2026 के आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 1 दिसंबर को खोली जाएगी। इस दौरान उम्मीदवार निर्धारित श्रेणियों में सुधार कर सकेंगे। इसके लिए निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
विस्तार
JEE Main 2026: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मेन 2026 के आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 1 दिसंबर को खोलने वाली है। इस सुविधा के माध्यम से उम्मीदवार अपने पंजीकरण फॉर्म में कुछ श्रेणियों को संपादित कर सकेंगे। सुधार विंडो का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा और 2 दिसंबर, 2025 रात 11:50 बजे तक लाइव रहेगा।
बोर्ड ने यह फीचर उन स्टूडेंट्स से कई रिक्वेस्ट मिलने के बाद शुरू किया है जो एग्जाम में बैठने से पहले अपनी जरूरी फील्ड्स को एडिट करना चाहते हैं।
ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को कैंडिडेट से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) – 2026 सेशन 1 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपनी डिटेल्स एडिट या मॉडिफाई करने का मौका देने के बारे में कई रिप्रेजेंटेशन मिले हैं।"
इसमें आगे कहा गया है, "ऊपर बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए और छात्रों के हित में, यह तय किया गया है कि उम्मीदवारों को जेईई (मेन) – 2026 सत्र-1 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपनी डिटेल्स मॉडिफाई करने का मौका दिया जाए।"
JEE Main 2026 Correction: जानें किन विवरणों में बदलाव कर पाएंगे
उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में यहां बताए विवरणों को संपादित कर सकेंगे:
वे फील्ड जिन्हें कैंडिडेट बदल सकते हैं
- कैंडिडेट का नाम या पिता का नाम या माता का नाम
- क्लास 10th / बराबर की जानकारी
- क्लास 12th / बराबर की जानकारी
- स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी
- एग्जाम के शहर (पक्के और मौजूदा पते के आधार पर)
- जन्म तिथि
- जेंडर
- कैटेगरी
- सब-कैटेगरी/ PwD (अगर UDID पोर्टल से वेरिफाई नहीं हुआ है)
- सिग्नेचर
- पेपर जोडें
इन विवरणों को नहीं बदला जा सकेगा
उम्मीदवार सुधार सुविधा के दौरान यहां बताए विवरणों का संपादित नहीं पाएंगे:
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल एड्रेस
- एड्रेस (पक्के और मौजूदा)
- इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स
- फोटोग्राफ
गौरतलब है कि संपादन तभी संभव होगा जब उम्मीदवार लागू शुल्क का भुगतान करेगा। शुल्क भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या यूपीआई के जरिए किया जा सकेगा।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि किसी भी मुश्किल से बचने के लिए यह सुविधा सिर्फ एक बार दी जा रही है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बहुत सावधानी से सुधार करें, क्योंकि सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।