CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी में मिलेगी चार परीक्षा शहर चुनने की सुविधा, 18 से 20 जनवरी तक कर सकेंगे बदलाव
CUET PG 2026: एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2026 के लिए चार परीक्षा शहर चुनने की सुविधा दी है। उम्मीदवार 18 से 20 जनवरी तक परीक्षा शहर बदल सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 14 जनवरी है।
विस्तार
CUET PG 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2026 को लेकर अहम जानकारी दी है। एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2026) में शामिल होने वाले उम्मीदवार चार परीक्षा शहर (एग्जाम सिटी) चुन सकेंगे। इससे छात्रों को परीक्षा केंद्र चुनने में पहले के मुकाबले ज्यादा सुविधा मिलेगी।
एनटीए के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2026 का एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 18 से 20 जनवरी 2026 तक खुलेगा। इस दौरान उम्मीदवार अपने द्वारा चुने गए परीक्षा शहरों के विकल्पों में बदलाव कर सकेंगे।
उम्मीदवार अपनी स्थायी या वर्तमान निवास राज्य के भीतर परीक्षा शहरों का चयन कर सकते हैं, हालांकि यह परीक्षा शहरों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जनवरी 2026 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
CUET PG 2026: परीक्षा शहरों की संख्या घटी
इस साल एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2026 के लिए परीक्षा शहरों की संख्या घटाकर 292 कर दी है। इनमें से 276 परीक्षा शहर भारत में और 16 परीक्षा शहर विदेशों में होंगे। पिछले साल सीयूईटी पीजी परीक्षा 312 शहरों में आयोजित की गई थी।
सीयूईटी पीजी परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें कॉमन पेपर, भाषाएं, विज्ञान, ह्यूमैनिटीज, MTech, हायर साइंसेज और आचार्य (Acharya) से जुड़े विषय शामिल हैं। हालांकि, सीयूईटी पीजी 2026 की परीक्षा तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
CUET PG 2026 Application Fees: आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 700 रुपये
- OBC-NCL, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: 600 रुपये
- दो विषयों के लिए आवेदन करने पर शुल्क दोगुना देना होगा
- भारत से बाहर परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक विषय का शुल्क: 3,500 रुपये
CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी परीक्षा के बारे में
एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2026 का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया जाता है, जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central Universities) या अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं। इनमें राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी और निजी विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया, करेक्शन विंडो और आगे के अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।