CTET February 2026: सीटेट परीक्षा के लिए 25 लाख से अधिक ने किया पंजीकरण, आठ फरवरी को एग्जाम
CTET February 2026: सीबीएसई ने सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा के लिए 25 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन पूरे होने की जानकारी दी है। पिछली परीक्षाओं के मुकाबले इस बार आवेदन संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से 18 दिसंबर 2025 तक चली।
विस्तार
CTET February 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है। बोर्ड के अनुसार, इस बार 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने सीटेट फरवरी 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा किया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कुल 22 दिनों तक चली, जो 27 नवंबर 2025 से शुरू होकर 18 दिसंबर 2025 तक चली। सीटेट फरवरी 2026 की परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
इस बार पंजीकरण की संख्या में दिखी बढ़ोतरी
पिछली दो सीटेट परीक्षाओं की तुलना में इस बार रजिस्ट्रेशन की संख्या में साफ बढ़ोतरी देखी गई है। सीटेट जुलाई 2024 परीक्षा के लिए कुल 20,25,554 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि सीटेट दिसंबर 2024 में यह संख्या 16,72,748 रही थी।
सीटेट फरवरी 2026 के लिए आवेदन के आखिरी तीन दिनों में उम्मीदवारों की संख्या में अचानक तेजी आई। 16 दिसंबर को 1,93,182 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। 17 दिसंबर को यह संख्या बढ़कर 3,53,218 हो गई और 18 दिसंबर को, जो रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन था, 4,14,981 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पूरा किया।
CTET 2026 Exam Pattern: सीटेट परीक्षा पैटर्न
सीटेट परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो देश भर के स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं। यह परीक्षा दो पेपर में होती है।
- पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं।
- पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं।
हर पेपर में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। हर पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा के अनुसार केवल पेपर I, केवल पेपर II या दोनों पेपर में शामिल हो सकते हैं।
सीटेट रजिस्ट्रेशन के बाद आगे क्या करें?
अब जब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तो उम्मीदवारों को अगले जरूरी कदमों पर ध्यान देना चाहिए ताकि परीक्षा की तैयारी सही तरीके से हो सके।
1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
सीबीएसई परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले सीटेट फरवरी 2026 का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जैसे ही एडमिट कार्ड आधिकारिक सीटेट वेबसाइट पर उपलब्ध हो, तुरंत उसे डाउनलोड कर लें।
2. अपनी जानकारी जांचें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए सभी विवरण ध्यान से जांचें। इसमें नाम, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र और आपने कौन सा पेपर चुना है, यह सही होना चाहिए। अगर किसी भी तरह की गलती दिखे, तो तुरंत CBSE को इसकी जानकारी दें, ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी न हो।
3. परीक्षा की तैयारी करें
उम्मीदवारों को सिलेबस को ध्यान से पढ़ना चाहिए, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए और समय प्रबंधन का अभ्यास करना चाहिए। सही योजना के साथ तैयारी करने से 2.5 घंटे की परीक्षा बिना तनाव के पूरी की जा सकती है।
4. परीक्षा से जुड़े निर्देशों का पालन करें
सीबीएसई परीक्षा के दिन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करेगा। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा केंद्र में ले जाने वाली चीजों और किसी भी सुरक्षा या स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों की जानकारी पहले से रखनी चाहिए। इन नियमों का पालन करने से परीक्षा का दिन आसानी से और बिना किसी दिक्कत के पूरा होगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और परिणाम से जुड़ी सभी नई जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक सीटेट वेबसाइट चेक करते रहें। समय पर अपडेट रहने से आखिरी समय की समस्याओं से बचा जा सकता है।