सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Pariksha Pe Charcha 2026 Registration Crosses 1 Crore, Apply Online at innovateindia1.mygov.in

PPC 2026: परीक्षा पे चर्चा के लिए अब तक एक करोड़ से अधिक ने किया पंजीकरण, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 19 Dec 2025 02:19 PM IST
सार

Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए पंजीकरण एक करोड़ के पार पहुंच गया है। अब तक 1.09 करोड़ से अधिक छात्र, शिक्षक और अभिभावक आवेदन कर चुके हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 तक जारी है।
 

विज्ञापन
Pariksha Pe Charcha 2026 Registration Crosses 1 Crore, Apply Online at innovateindia1.mygov.in
Pariksha Pe Charcha 2026 - फोटो : Official Website (innovateindia1.mygov.in)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Pariksha Pe Charcha 2026 Registration: परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक कुल 1,09,65,247 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 1,01,62,482 छात्र, करीब 7 लाख शिक्षक और 1,02,488 अभिभावक शामिल हैं। परीक्षा पे चर्चा का यह नौवां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित होने की संभावना है।

Trending Videos

11 जनवरी तक कर सकते हैं पंजीकरण

परीक्षा पे चर्चा (PPC 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। इच्छुक छात्र, शिक्षक और अभिभावक innovateindia1.mygov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर "अभी भाग लें" विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

इसके बाद अपनी श्रेणी (छात्र/शिक्षक/अभिभावक) चुनकर आवश्यक जानकारी भरनी होगी और फॉर्म सबमिट करना होगा। भविष्य के उपयोग के लिए आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखना जरूरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम के आयोजन की तिथि अभी घोषित नहीं

पीपीसी 2026 के इस संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करेंगे। कार्यक्रम की आधिकारिक तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देंगे, जिनमें परीक्षा का तनाव, पढ़ाई की रणनीति और जीवन से जुड़े विषय शामिल होंगे। कुछ चुने हुए प्रश्न कार्यक्रम में शामिल किए जाएंगे।

परीक्षा पे चर्चा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा से जुड़े तनाव से राहत दिलाना, बेहतर तैयारी के तरीकों को साझा करना और शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना है। यह मंच प्रतिभागियों को अपने सवाल रखने और सीधे प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन पाने का अवसर देता है।

Pariksha Pe Charcha 2026: आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाएं।
  • अपनी पंजीकरण जानकारी से लॉग इन करें।
  • आवश्यक विवरण भरकर आवेदन जमा करें।
  • लॉग इन के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
  • सर्टिफिकेट को सेव करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed