Air Purifier: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, अब 10 हजार कक्षाओं में लगेंगे एयर प्यूरिफायर
Delhi School: दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने दिल्ली के करीब 10 हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाने का एलान किया है।
विस्तार
School Air Quality: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को घोषणा की कि छात्रों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजधानी के 10,000 कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए लंबे समय तक चलने वाले कदम उठा रही है, ताकि बच्चों को पढ़ाई के दौरान स्वस्थ माहौल मिल सके।
प्रदूषण से निपटने के लिए दिखावा नहीं, स्थायी उपायों पर जोर
उन्होंने पूर्व आम आदमी पार्टी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "हम वो लोग नहीं हैं जो IIT की डिग्रियों का दिखावा करते हैं और ऑड-ईवन या गाड़ी चालू, गाड़ी बंद जैसे अभियान चलाते हैं। हम प्रदूषण की समस्या का समाधान दीर्घकालिक प्रशासनिक उपायों के माध्यम से कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करें और स्मार्ट हवा में सांस लें। पहले चरण में 10,000 कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे।" शहरी मामलों का प्रभार भी संभाल रहे मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग पर्यावरण उपकर का उपयोग करके प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए यांत्रिक सड़क सफाई मशीनें भी खरीदेगा।