सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NIFT Entrance Exam 2026-27 Fee Reduced, Apply Till January 6, Exam on February 8

NIFT Exam Fees Reduced: सत्र 2026-27 के लिए निफ्ट परीक्षा की फीस में हुई कटौती, अब इतना करना होगा भुगतान

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 19 Dec 2025 05:23 PM IST
सार

NIFT Exam Fees 2026-27: एनआईएफटी ने 2026-27 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा की फीस घटा दी है। ओपन, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए फीस 3,000 से 2,000 कर दी गई है। इसके अलावा, बाकी श्रेणियों के लिए शुल्क में कटौती की गई है। आवेदन की अंतिम तारीख 6 जनवरी 2026 है।
 

विज्ञापन
NIFT Entrance Exam 2026-27 Fee Reduced, Apply Till January 6, Exam on February 8
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NIFT Exam 2026-27: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की फीस में कमी करने का फैसला किया है। यह जानकारी कपड़ा मंत्रालय (Ministry of Textiles) की ओर से शुक्रवार को साझा की गई। यूजी और पीजी स्तर के फैशन डिजाइन, मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अब पहले की तुलना में कम शुल्क देना होगा। 

Trending Videos

नई शुल्क संचरना

नए निर्णय के तहत ओपन, ओबीसी (NCL) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 3,000 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस में बड़ी राहत देते हुए इसे 1,500 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है।

एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी 2026 तय की गई है। जिन उम्मीदवारों से यह तारीख छूट जाती है, वे 7 से 10 जनवरी 2026 के बीच लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और पेन-पेपर मोड दोनों माध्यमों से होगी। ऑल इंडिया लेवल की इस परीक्षा का संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देश के 100 से अधिक शहरों में किया जाएगा।

गौरतलब है कि एनआईएफटी, कपड़ा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य करता है और फैशन शिक्षा के क्षेत्र में देश का प्रमुख संस्थान माना जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed