सब्सक्राइब करें

UGC NET Exam December: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा में कुछ दिन बाकी, अंतिम दिनों में अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

देवाशीष उपाध्याय, एग्जाम एक्सपर्ट Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 19 Dec 2025 12:35 PM IST
सार

UGC NET Preparation: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में पढ़ाई को रणनीतिक रूप से प्रबंधित करना और आखिरी समय के टिप्स को अपनाना बेहद जरूरी है। यहां हम आपको कुछ आसान लेकिन असरदार सुझाव देंगे, जो अंतिम दिनों में आपकी तैयारी को मजबूत बनाएंगे और परीक्षा में आत्मविश्वास बढ़ाएंगे।

विज्ञापन
UGC NET December Exam: Top Last-Minute Tips for Success
UGC NET December Exam 2025 - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

UGC NET December Exam 2025: भारत में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक होता है, क्योंकि यही परीक्षा उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में प्रवेश का प्रमुख माध्यम मानी जाती है। यूजीसी नेट (दिसंबर) 2025 की परीक्षा अब नजदीक आ चुकी है, जो 31 दिसंबर, 2025 से 7 जनवरी, 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।



ऐसे में, जब परीक्षा में लगभग दस दिन का समय शेष रह गया है, अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी को अंतिम चरण की तैयारी के लिए एक सुनियोजित रणनीति अपनानी चाहिए। पूरे सिलेबस को सही तरीके से दोहराना और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों का नियमित अभ्यास करना बहुत जरूरी है। इससे समय का सही उपयोग होगा और अच्छा प्रदर्शन किया जा सकेगा।

Trending Videos
UGC NET December Exam: Top Last-Minute Tips for Success
- फोटो : freepik

परीक्षा का प्रारूप

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन होगी। इसमें कुल दो प्रश्न-पत्र होंगे, जो वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पी) प्रकार के होंगे, और दोनों के लिए संयुक्त रूप से तीन घंटे का समय निर्धारित होगा। प्रथम-प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, जिसमें कुल 50 प्रश्न होंगे। द्वितीय प्रश्न-पत्र 200 अंकों का होगा, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। यह प्रश्न-पत्र यूजीसी द्वारा निर्धारित 83 विषयों में से चयनित किसी एक विषय पर आधारित होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
UGC NET December Exam: Top Last-Minute Tips for Success
- फोटो : freepik

मानक पुस्तकों से अध्ययन करें

प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य प्रकृति का होता है, जिसमें शिक्षण अभिरुचि एवं शोध, रीजनिंग, रीडिंग क्षमता, कॉम्प्रिहेंशन और सामान्य जागरूकता से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसकी तैयारी करना अपेक्षाकृत आसान होता है। इसके लिए पाठ्यक्रम के प्रत्येक टॉपिक से जुड़ी मानक पुस्तकों का अध्ययन और विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का अभ्यास करना पर्याप्त है। थोड़े प्रयास से प्रथम प्रश्न-पत्र के 35 से 40 प्रश्न आसानी से हल किए जा सकते हैं।

UGC NET December Exam: Top Last-Minute Tips for Success
- फोटो : freepik

सतही अध्ययन से बचें

द्वितीय प्रश्न-पत्र में चयनित विषय से संबंधित परास्नातक स्तर के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनकी प्रकृति जटिल होती है। इसकी तैयारी के लिए यूजीसी पाठ्यक्रम के अनुसार स्नातक व परास्नातक स्तर की मानक पुस्तकों का गहन अध्ययन जरूरी है। सतही अध्ययन से बचना आवश्यक है। प्रत्येक टॉपिक के अध्ययन के बाद विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों के साथ-साथ प्रैक्टिस पेपर हल करना लाभदायक होता है। साथ ही, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध अध्ययन सामग्री भी सफलता में काफी मददगार साबित होती है।

विज्ञापन
UGC NET December Exam: Top Last-Minute Tips for Success
- फोटो : freepik

शॉर्ट नोट्स पढ़ते चलें 

परीक्षा की अंतिम तैयारी के समय घबराना सामान्य है, क्योंकि सफलता के दबाव में यह मानसिक स्थिति अधिकांश परीक्षार्थियों की होती है। इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं होती। इस समय पहले से तैयार टॉपिक का बार-बार रिवीजन करना जरूरी है, ताकि परीक्षा में भ्रम न हो और याददाश्त ताजा रहे। बचे हुए दिनों में दोनं प्रश्न-पत्रों के शॉर्ट नोट्स देखकर तैयारी करें और जो टॉपिक अब तक नहीं पढ़े हैं, उन्हें छोड़ देना बेहतर है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed