DTU PhD Admission: डीटीयू में पीएचडी दाखिले की दौड़ शुरू, दिसंबर तक उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
DTU PhD Admissions 2025: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने 20 विभागों में पीएचडी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
विस्तार
DTU PhD Admission: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में जनवरी 2026 सत्र के लिए पीएचडी दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार दाखिले के लिए सात दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डीटीयू ने अलग-अलग 20 विभागों में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसमें बायोटेक्नोलॉजी विभाग, दिल्ली स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर द साइंस ऑफ हैप्पीनेस, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, डिजाइन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सहित कई दूसरे विभाग शामिल हैं। डीटीयू ने पीएचडी दाखिले को छह श्रेणी में बांटा है।
इसमें डीटीयू छात्रवृत्ति के साथ फुल टाइम पीएचडी, पार्ट टाइम पीएचडी, पीएचडी प्रोग्राम इंडस्ट्री/वर्किंग प्रोफेशनल के लिए, बिना छात्रवृत्ति के पीएचडी के अलावा दूसरी श्रेणी भी शामिल है। पीएचडी दाखिला में प्रवेश परीक्षा से यूजीसी नेट/जेआरएफ धारकों को छूट दी गई है। हालांकि कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय की ओर से एक अधिसूचना जारी हुई थी।
इसमें डीटीयू के गैर शिक्षण कर्मचारी से लेकर दिल्ली सरकार और भारत सरकार के अधिकारियों को पीएचडी दाखिले में प्रवेश परीक्षा से छूट की मंजूरी दी गई थी लेकिन उसमें यह विवरण नहीं दिया गया था कि यह छूट किस सत्र से लागू होगी। बता दें कि पीएचडी दाखिला के लिए विभिन्न विभागों में संभावित 200 सीटें उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवार दाखिला के लिए saarthi.dtu.ac.i n/admissions2025_26/ लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।