Indian Navy: भारतीय नौसेना की टीम पहुंची शिमला, युवाओं को करियर अवसरों और भर्ती प्रक्रिया की दी जानकारी
Indian Navy: भारतीय नौसेना की 38 सदस्यीय टीम ने शिमला के आईटीआई में इंटरैक्टिव सत्र आयोजित कर युवाओं को नौसेना में तकनीकी व गैर-तकनीकी करियर अवसरों, भर्ती प्रक्रिया व प्रशिक्षण मानकों की जानकारी दी। वेब आधारित कार्यक्रम से अधिक छात्रों को जोड़ा गया। टीम जल्द रामपुर व कल्पा भी जाएगी।
विस्तार
Indian Navy: चल रहे भारतीय नौसेना आउटरीच कार्यक्रम के तहत, नौसेना गोदीवाडा, मुंबई की 38 सदस्यीय भारतीय नौसेना टीम ने युवाओं से संवाद स्थापित करने और नौसेना में करियर अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शिमला का दौरा किया।
इंटरैक्टिव सत्र का किया गया आयोजन
दौरे के दौरान, टीम ने आईटीआई शिमला में एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया, जिसमें छात्रों को भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए उपलब्ध विभिन्न तकनीकी एवं गैर-तकनीकी विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सत्र में भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण मानक, करियर प्रगति तथा राष्ट्रीय सुरक्षा में नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
इसके अतिरिक्त, आईटीआई शिमला ने जिले के अन्य आईटीआई संस्थानों को जोड़ते हुए एक वेब-आधारित इंटरैक्शन कार्यक्रम भी आयोजित किया, जिससे अधिक छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकी। इस पहल के माध्यम से नौसैनिक कर्मियों को एक साथ कई संस्थानों के छात्रों से संवाद करने का अवसर मिला, जिससे कार्यक्रम का प्रभाव और बढ़ा।
290 वर्ष पुराना गौरवशाली इतिहास
टीम ने नौसेना गोदीवाडा, मुंबई के 290 वर्षों के गौरवशाली इतिहास, नौसैनिक अभियानों में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका, तथा डॉकयार्ड में उपलब्ध अप्रेंटिसशिप कार्यक्रमों और वहां तथा विभिन्न शिपयार्ड्स में उपलब्ध रोजगार अवसरों के बारे में भी जानकारी दी।
इस आउटरीच कार्यक्रम के तहत भारतीय नौसेना की टीम रामपुर और कल्पा का भी दौरा करेगी, जहाँ इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र के युवाओं के साथ सहभागिता और मजबूत होगी।
यह दौरा युवाओं को भारतीय नौसेना द्वारा प्रदान किए जाने वाले विविध एवं गतिशील करियर अवसरों के बारे में प्रेरित, प्रोत्साहित और अवगत कराने के नौसेना के निरंतर प्रयासों का एक हिस्सा है।